इंदौर के छात्र साहिल अली को 1 करोड़ से भी अधिक रुपये का पैकेज मिला है
इंदौर. इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एक छात्र को अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है. यूं तो देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गुजरे सालों में एक छात्रा को एक कंपनी द्वारा 63 लाख रुपए रुपए का पैकेज मिला था जो उस वक्त का सबसे बड़ा पैकेज माना गया था लेकिन इस वर्ष विश्वविद्यालय प्लेसमेंट के कंपनियों में साहिल अली को मिले इस पैकेज में अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
दरअसल नीदरलैंड की एक कंपनी ने छात्र को जॉब का ऑफर दिया है जिसका सालाना पैकेज 1 करोड़ 13 लाख रुपए है. छात्र फिलहाल आईआईपीएस से एमटेक कर रहा है. डीएवीवी के छात्र को मिले इस बड़े पैकेज को लेकर यूनिवर्सिटी का औसत पैकेज बढ़कर 6 लाख हो गया है. छात्रों को मिले इस पैकेज को लेकर विश्वविद्यालय में खुशी और उत्साह का माहौल देखते ही बनता था.
साहिल अली को नीदरलैंड की आईटी कंपनी ने जॉब का ऑफर दिया है, जिसका सालाना पैकेज 1.13 करोड़ है. डीएवीवी कुलपति रेणु जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस बार 100 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट में शामिल हुई थीं जबकि 1350 से अधिक जॉब छात्रों को ऑफर हुए. फिलहाल यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट प्रक्रिया अभी जारी है. कुलपति ने बताया कि डीएवीवी में 5 साल के एंटीग्रेड कोर्स के छात्र साहिल अली को मिला पैकेज अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है.
फिलहाल नीदरलैंड की आईटी कंपनी से मिले इस सबसे बड़े जॉब ऑफर को लेकर यूनिवर्सिटी के शिक्षक-कर्मचारी सहित सभी लोग खुश है. प्लेसमेंट में साहिल अली को मिले पैकेज की खुशी साहिल के साथ-साथ विभाग के समस्त अधिकारियों को भी है और प्रोफेसर इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि बेहतर शिक्षा और होनहार छात्रों के चलते आने वाले समय में इससे बड़ा पैकेज भी छात्रों को मिलेगा. इसको लेकर मेहनत है लगातार की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news, Mp news