Indore News.इंदौर में कलेक्ट्रेट के खजांची ने ही एक करोड़ से ज्यादा का गबन कर दिया.
इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का एक घोटाला इन दिनों चर्चा में है. इंदौर कलेक्टर ऑफिस का अकाउंटेंट भी करोड़पति निकला. उसने बड़ा घोटाला कर अपनी पत्नी के खाते में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा ट्रांसफर करवा लिए. कलेक्टर इलैया राजा टी ने इसका खुलासा होते ही अकाउंटेंट को निलंबित कर दिया है. जांच शुरू कर दी गयी है. इंदौर में कलेक्ट्रेट के खजांची ने ही एक करोड़ से ज्यादा का गबन कर दिया. कलेक्ट्रेट की लेखा शाखा के अकाउंटेंट मिलाप चौहान ने एक करोड़ से ज्यादा की राशि अपनी पत्नी और प्राइवेट कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर ली. ये मामला सामने आने के बाद मिलाप चौहान को कलेक्टर इलैया राजा टी ने तत्काल सस्पेंड कर दिया है. साथ ही जांच के बाद मिलाप चौहान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी जा रही है.
भोपाल से लेखा विभाग के अधिकारी चार दिन पहले ही शाखा का निरीक्षण करने आए थे तभी इस बात का खुलासा हुआ है. इंदौर कलेक्टर इल्लैया राजा टी ने बताया कि मार्च 2020 से 3 साल में लेखापाल ने धीरे-धीरे 1 करोड़ रुपए 4 लाख रुपए की राशि अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दी. इसी व्यक्ति पर कलेक्ट्रेट की लेखा शाखा में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन जारी करने का जिम्मा था. बताया जा रहा है कि कीट व्याधि से फसल को होने वाले नुकसान में सरकार जो पैसा किसानों को देती है, खजांची ने उसमें ये घोटाला किया.
तीन साल से ट्रांसफर कर रहा था पैसा
तीन साल से किसानों के खाते में सरकार राहत राशि भेजती रही. लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फेल हो जाता था और वो पैसा मिलाप चौहान अपनी पत्नी मनीषा बाई और उसी की कंपनी मेसर्स एक्सट्रीम सॉल्यूशन पर ट्रांसफर कर लेता था. वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी टी एस बघेल ने बताया कि कलेक्ट्रेट के तमाम देयकों का आयुक्त, कोष एवं लेखा कार्यालय से आए निरीक्षण दल ने अवलोकन किया था.16-17 मार्च को जिला कोषालय दल के निरीक्षण में देयकों का परीक्षण किया गया. उसमें दल को गंभीर गड़बड़ी मिली. मामले की जांच अपर कलेक्टर राजेश राठौर, संयुक्त कलेक्टर मुनीष सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्द्धमान, वरिष्ठ जिला कोष और लेखा अधिकारी टीएस बघेल समेत दूसरे अधिकारी कर रहे हैं. जांच में ये राशि और भी ज्यादा हो सकती है.
.
Tags: Banking scam, Indore News Update