इंदौर. अगर आप इंदौर में रहते हैं औऱ आपने अभी तक वैक्सीन के दोनों डोज़ नहीं लगवाए हैं तो जल्दी लगवा लीजिए वर्ना 30 नवंबर के बाद आपको ना तो दूध मिलेगा ना राशन ना ही कोई जरूरी सामान. इतना ही नहीं आप अपने इष्ट देव के दर्शन करने किसी मंदिर की चौखट भी नहीं लांघ पाएंगे. यह फ़ैसला इंदौर के सभी व्यापारी एसोसिएशन और मंदिर प्रबंधकों ने लिया है. दरअसल कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को दूर करने के लिए इंदौर प्रशासन ने वैक्सीन के दोनों डोज़ पूरे कर मुहिम छेड़ दी है जिसके तहत सभी व्यापारी एसोसिएशन सामाजिक संगठन, मंदिर प्रबंधन और कई संगठनों को कोरोना योद्धा बनाकर मैदान में उतारा है.
इसी के चलते व्यापारी एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 30 नवम्बर के बाद वैक्सीन के दोनों डोज़ का सर्टिफिकेट दिखाये बिना ना तो ग्राहक को प्रवेश दिया जाएगा और ना ही माल बेचने वालों को. साथ ही मंदिरों में भी ऐसे लोगों को दाखिला नहीं मिलेगा जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज़ कंप्लीट नहीं किए हैं.
इन्दौर में सौ फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ लग चुका है औऱ साठ फ़ीसदी आबादी को दूसरा डोज़ लग चुका हैं. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है, ‘सभी संगठनों ने फैसला लिया है कि तीस नवंबर तक उनसे जुड़े सभी लोग कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवा लें. नहीं तो तीस नवंबर के बाद वो खुद ही प्रतिबंध लगाएंगे
इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ अध्यक्ष भरत मथुरावाला का कहना है, “संघ ने यह निर्णय लिया है कि जो परिवार प्रशासन के समझाने के बावजूद भी टीके के दोनों डोज़ नहीं लगवा रहे हैं 30 नवंबर के बाद दूध नहीं दिया जाएगा और गांव से जो लोग दूध बेचने आते हैं वह अगर अपना वैक्सीन के दोनों डोज़ का सर्टिफिकेट नहीं दिखाते तो कोई भी व्यापारी उनसे दूध नहीं खरीदेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona vaccine news, Indore news, Madhya pradesh news