इंदौर एयरपोर्ट से एक और इंटरनेशल फ्लाइट शुरू हो रही है
इंदौर. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रवासी भारतीय सम्मलेन के दौरान इंदौर से शारजाह के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा की थी लेकिन वो अभी तक शुरू नहीं हो पाई. वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से दुबई के लिए अपनी दूसरी उड़ान की शुरू करने की घोषणा कर दी है. दुबई के लिए दूसरी उड़ान 30 मार्च से शुरू होगी. ये प्रदेश की दूसरी इंटरनेशनल फ्लाइट होगी. इंदौर से दुबई की यात्रा करने वालों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है.
पहले से चल रही इंदौर-दुबई फ्लाइट को अच्छा रेस्पांस मिला है. दुबई जाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए दूसरी इंटरनेशनल फ्लाइट की मांग की जा रही थी. इसी के मद्देनजर ये दूसरी फ्लाइट शुरू की जा रही है. इसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि शारजाह की उड़ान भी जल्द शुरू होगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की दूसरी उड़ान 30 मार्च से चलेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की ये नई उड़ान गुरुवार रात को इंदौर पहुंचेगी और फिर देर रात को ही ये फिर से दुबई रवाना होगी.
इंदौर से ये उड़ान रात को 1.20 बजे रवाना होगी और 2.55 बजे दुबई पहुंचेगी, वहीं दुबई से ये उड़ान शाम 6.05 बजे निकलकर रात को 8.40 बजे इंदौर पहुंचेगी. वर्तमान में एयर इंडिया की इंदौर से दुबई के लिए जो उड़ान है वो सोमवार को इंदौर से दुबई जाती है और फिर शनिवार को दुबई से इंदौर लौटती है. एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी है. ओवरसीज एयर ट्रैवल्स के संचालक हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 मार्च को रवाना होने वाली इस नई उड़ान के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने इसका शुरुआती किराया 13,508 रुपये रखा था,जो अब 30 हजार रुपये के ऊपर पहुंच गया है,और आज इसकी टिकट 31 हजार में मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dubai, Indore news, International flights