इंदौर के कल्प कामधेनु नगर में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध रूप से बनी बहुमंजिला इमारत को नगर निगम ने मंगलवार को ब्लास्ट करके धराशायी कर दिया. इसे बनाने में दो साल लगे थे मगर महज आठ सेकेण्ड में बिल्डिंग गिरा दी गई. बिल्डिंग के बेसमेंट और ऊपर की दो मंजिलों की दीवारें गिराकर ड्रिलिंग कर 300 छेद किए गए. सोमवार को बिल्डिंग का स्ट्रक्चर कमजोर करने के लिए सिर्फ बेसमेंट के सात पिलर में 45 छेदों में 3 किलो एक्सप्लोसिव भरकर ब्लास्ट किया गया. इसके बाद मंगलवार को एक साथ सभी पिलरों में विस्फोटक भरकर बिल्डिंग को जमींदोज किया गया. इस भवन को गिराना निगम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण काम था.
का मालिक इसका व्यवसायिक उपयोग करना चाहता था, उसने काफी इसमें फर्नीचर भी रखवाया था लेकिन कार्रवाई शुरू होने की सूचना मिलते ही भवन मालिक ने उसे खाली कराया. सोमवार को निगम के दल ने दो पोकलेन, एक जे.सीबी. मशीन और करीब एक सौ मजदूरों की सहायता से भवन को कमजोर किया. मंगलवार को भी इस बिल्डिंग को गिराने के लिए करीब 100 मजदूर और निगम कर्मचारी मौजूद रहे.
मंगलवार को 10 बजे शरद सरवटे और निगम अधिकारी महेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. शरद सरवटे ने निगम अधिकारियों से हेमर पोकलेन मशीन की मांग की. निगम के पास यह मशीन नहीं थी. इसके बाद सरवटे ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिए और लगभग 12 बजे तक तकनीकी तैयारी पूरी होने के बाद उन्होंने ब्लास्ट की तैयारी कर ली, तलघर समेत पहली मंजिल पर ब्लास्ट के लिए तार बिछाए और ठीक आधा किलोमीटर दूर ब्लास्ट के लिए मशीन ऑपरेट करने वाले तकनीकी जानकार को बैठाया. पूरे इलाके को खाली कराया गया, आस पास के रहवासियों को अपने घरों से बाहर जाने के निर्देश दिए गए. पूरे इलाके में पुलिस तैनात थी, फिर निगम अधिकारी ने वायरलेस सेट पर सभी को निर्देश दिए.
इसके बाद काउंट डाउन शुरू हुआ, काउंट डाउन खत्म होते ही पांच सेकेण्ड का वक़्त लेते ही एक्सपर्ट ने ब्लास्ट किया. इतना जोर से धमाका हुआ कि पूरा इलाका दहल गया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता भवन धराशायी हो गया. कुछ देर बाद आस-पास के रहवासी जब अपने घरों में दाखिल हुए तो उन्होंने अपने मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना निगम अधिकारियों को दी, निगम अधिकारियों ने उसे मरम्मत करवाने का आश्वाशन दे दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 16, 2019, 17:35 IST