पठान फिल्म के विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों समुदायों के आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
इंदौर. इंदौर में पठान फिल्म के विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए थे. पुलिस ने आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सर तन से जुदा के नारे लगाने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
मध्यप्रदेश के इंदौर में शाहरुख खान की फिल्म के रिलीज के दिन से ही बवाल शुरू हो गया था. कई टॉकीज के सामने हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान इंदौर में बजरंगदल के कार्यकर्ता कस्तूर सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए. धीरे-धीरे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताते हुए थाने का घेराव कर दिया था.
आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले चार गिरफ्तार
मुस्लिम समुदाय के विरोध को देखते हुए पुलिस ने तत्काल गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर प्रदर्शन खत्म करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने के बाद आपत्तिजनक नारे लगाने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर की छत्रीपुरा थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सर तन से जुदा के नारे लगाने वालों की तलाश जारी
मुस्लिम समुदाय ने भी प्रदर्शन के दौरान मर्यादा का ख्याल न रखते हुए सर तन से जुदा के नारे लगाए थे. इंदौर के बड़वाली चौकी पर प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने सर तन से जुदा के नारे लगाए थे. इसका वीडियो विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की. पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा से मुलाकात कर सर तन से जुदा से जैसे धमकी भरे नारे लगाने वालो पर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद सदर बाजार थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. लेकिन आरोपी अभी फरार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bajrang dal, Indore news, Indore News Update, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Pathan film, Shahrukh Khan pathan
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी
UPSC इंटरव्यू में टॉपर से भी ज्यादा थे नंबर, इनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड