Indore News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह एमपी में लव जिहाद नहीं चलने देंगे. (Photo-ANI)
इंदौर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘लव जिहाद’ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रविवार को इंदौर में कहा, ‘कई बैठे हैं छलिया, जो जमीन की गड़बड़ कर रहे हैं. कई दूसरे धर्म वाले, अगर आदिवासी की जमीन वैसे नहीं खरीद सकते, तो आदिवासी बेटी से शादी करके उसके नाम से जमीन खरीदवाते हैं. यह पाप है. यह लव नहीं है, यह लव के नाम पर जिहाद है. और मैं किसी भी कीमत में मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा. और मुझे इसमें आपका साथ चाहिए.’
उन्होंने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो लव जिहाद को लेकर कड़ा कानून बनाया जाएगा. सीएम ने कहा, हम पेसा (पंचायत एक्सटेंशन टू शिड्यूल एरियाज) कानून को मध्य प्रदेश में लागू करने के लिए वचनबद्ध हैं. यह कानून आदिवासियों के हित में है, न कि उनके विरोध में. गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह बातें इंदौर के नेहरू स्टेडियम में टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं.
#WATCH | Some people from other religions, if they can’t buy tribal land, they marry the daughter of a tribal family just to buy land. This is not love, it is ‘jihad’ in the name of love, and I will not allow this game of ‘love jihad’ in Madhya Pradesh at any cost: CM SS Chouhan pic.twitter.com/kAIBeEEjuV
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 4, 2022
आदिवासियों को दी जानकारी
इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में शामिल आदिवासियों को पेसा कानून और मनरेगा समझाया. उन्होंने कहा कि पेसा कानून किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. यह आदिवासियों के हित के लिए बनाया गया है. इस कानून के बनने से गरीब आदिवासियों की जमीन पर कोई भी अधिकार नहीं कर सकता. गौरतलब है कि कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का पगड़ी बांध कर स्वागत किया. इस मौके पर सीएम चौहान ने कन्या पूजन भी किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Love jihad, Madhya pradesh news, Shivraj singh chouhan