होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या : अपहरणकर्ता फोन पर बोला-4 खोखे तैयार रखो, पुलिस को खबर की तो बच्चे का काम तमाम

कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या : अपहरणकर्ता फोन पर बोला-4 खोखे तैयार रखो, पुलिस को खबर की तो बच्चे का काम तमाम

मामले में आरोपी रिश्तेदारों ने ही चार करोड़ की फिरौती के लिए बच्चे हर्ष की हत्या कर दी.

मामले में आरोपी रिश्तेदारों ने ही चार करोड़ की फिरौती के लिए बच्चे हर्ष की हत्या कर दी.

Congress leader's nephew murder. मध्यप्रदेश के इंदौर में कांग्रेस नेता और खदान संचालक विजेंद्र सिंह के छोटे भाई जितेंद् ...अधिक पढ़ें

इंदौर. इंदौर में कांग्रेस नेता के भाई के 7 साल के बेटे की हत्या का मामला सुर्खियों में है. आरोपी रिश्तेदारों ने 4 करोड़ की फिरौती के लिए बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. मामले में किडनैपिंग के बाद आरोपियों के फोन कॉल का ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी फिरौती की मांग करते हुए बोल रहा है कि पुलिस को खबर दी तो बच्चे का काम तमाम कर देंगे.

इंदौर के पिगडंबर गांव के कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के भाई जितेंद्र सिंह चौहान के बेटे हर्ष का अपहरण हो गया था. आरोपी रिश्तेदारों ने ही 7 साल के मासूम का अपहरण कर लिया था. शाम 6 बजे जब परिवार वाले बच्चे को ढूंढ रहे थे तभी बच्चे के पिता के फोन की घंटी बजी. किसी अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बच्चे के अपहरण की बात कही. फिर 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. इस तरह जब तीसरी बार फोन आया तो पिता जितेंद्र ने फोन स्पीकर पर डालकर आरोपी से बात की. इस दौरान इस बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस को बताया तो बच्चे का काम तमाम समझो
आरोपियों से बातचीत के इस वायरल ऑडियो में किडनैपिंग और फिरौती की बात साफ सुनाई दे रही है.
आरोपी – चार खोखे तैयार रखो. (चार खोखे यानी चार करोड़ रुपए) बच्चे के पिता – अरे भैया,…कहां…कहां पर आना है. (घबराए हुए लहजे में) आरोपी- मैं कोई भी बोल रहा हूं उससे आपको मतलब नहीं है. अगर आपके लड़के की जिंदगी चाहिए तो 4 खोखे तैयार रखो और मैं जब कॉल करूं तब पैसे लेकर आ जाना. और पुलिस को कॉल करने की कोशिश की तो लड़का गया काम से समझो. आरोपी- समझ गए. बच्चे के पिता- ठीक है, कहां आना है बता देना.

दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में
बच्चे के पिता ने फोन कॉल की यह रिकॉर्डिंग गांव में वायरल कर दी. जिससे कोई आवाज के जरिए आरोपी को पहचान सके. परिवार वालों के साथ ही बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपी रितिक भी बच्चे को ढूंढने का नाटक कर रहा था. ऑडियो वायरल होने के बाद वह घबरा गया. फिर पकड़े जाने के डर से रितिक ने अपने साथी विक्की के साथ मिलकर बच्चे हर्ष को मार डाला. पुलिस ने छानबीन कर मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सुरक्षा के साथ निकली बच्चे की अंतिम यात्रा
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी नशेड़ी हैं और रुपयों के लालच में दोनों ने मिलकर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. सर्जन डॉ. हंसराज वर्मा ने बताया कि रात करीब 9 से 10 बजे बच्चे के मुंह में कपड़ा डालकर नाक बंदकर हत्या की गई है. मासूम की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे. लोगों ने हर्ष को अंतिम विदाई दी. इस दौरान भीड़ के आक्रोश को देखते हुए शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके लिए यहां पर 5 थानों का अतिरिक्त पुलिस बल इलाके में लगाया गया. आरोपी रितिक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी थी. उन्हीं को जेल से छुड़ाने के लिए उसने बच्चे की किडनेपिंग का प्लान बनाया था.

Tags: Indore crime, Indore news, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें