होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Shocking : टीआई के 27 साल के बेटे की न्यूज पेपर पढ़ते-पढ़ते मौत, दिल के दौरे ने ले ली जान

Shocking : टीआई के 27 साल के बेटे की न्यूज पेपर पढ़ते-पढ़ते मौत, दिल के दौरे ने ले ली जान

OMG. 27 साल का हर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.

OMG. 27 साल का हर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.

Youth Died Due to heart Attack. इंदौर के पास स्थित महू के कोतवाली थाने के टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया के बेटे हर्ष भदौरिय ...अधिक पढ़ें

इंदौर. दिल का दौरा लगातार नौजवानों को भी लील रहा है. इंदौर में अब एक टीआई के 27 साल के बेटे की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. लड़का घर में बैठा न्यूज पेपर पढ़ रहा था. पेपर पढ़ते पढ़ते ही उसे अटैक आया और वो चल बसा.

इंदौर के पलासिया थाना इलाके में रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक हर्ष भदौरिया की सुबह अचानक मौत हो गयी. वो एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा था. सुबह वह अपने घर पर ही बैठकर समाचार पत्र पढ़ रहा था. उसी दौरान अचानक उसे खांसी आयी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. परिवार के लोगों ने डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने गंभीर हालत भांप कर तत्काल अस्पताल ले जाने की सलाह दी. लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बीच रास्ते से लौटे पिता
इंदौर के पास स्थित महू के कोतवाली थाने के टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया के बेटे हर्ष भदौरिया की अचानक मौत हो गयी, हर्ष की उम्र लगभग 27 वर्ष थी. वह एमपीएससी की तैयारी कर रहा था. उसके टीआई पिता महेन्द्र सिंह भदौरिया सुबह महू अपने थाने के लिए निकल गए थे. जब उन्हें बेटे हर्ष की तबियत बिगड़ने की जानकारी लगी तो वह रास्ते से लौट आए. बेटे को लेकर वो एमवाय के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे थे. लेकिन, डॉक्टरों ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया. हर्ष उनका इकलौता बेटा था. बड़ी बेटी की कुछ समय पहले ही ग्वालियर में शादी हुई है. परिवार के कई सदस्य पुलिस और सेना में रहे हैं. हर्ष के पिता महेंद्र सिंह भदौरिया इंदौर के खुड़ैल, सदर बाजार , हीरा नगर में पदस्थ रहे हैं. वर्तमान में वह महू के कोतवाली में पदस्थ है.

ये भी पढ़ें- Indore : वीएचपी नेता को सर तन से जुदा करने की धमकी, कार के वाइपर पर मिला हरे रंग का लिफाफा

 पुलिस का बयान
जांच अधिकारी दीप सिंह परमार के मुताबिक़ नवरत्न बाग़ कॉलोनी में रहने वाले हर्ष सिंह भदौरिया की मौत हो गयी. अस्पताल से उनकी मौत की जानकारी मिली थी. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक़ कार्डियक अरेस्ट से मौत होना ज्ञात हुआ है.

Tags: Indore news. MP news, Indore Police, Madhya pradesh latest news, Shocking news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें