सफल स्टार्टअप शुरू करने वाले तीन दोस्तों की जोड़ी.
रिपोर्ट-अभिलाष मिश्रा
इंदौर. आजकल ऐसे बहुत से युवा हैं जो नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं आने वाली मुश्किलों से जल्द ही हार मान जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए इंदौर में शुरू कुछ स्टार्टअप मिसाल पेश कर रहे हैं, जो शुरू तो बहुत ही सामान्य स्तर पर हुए, लेकिन आज 100 करोड़ से ज्यादा का व्यापार कर रहे हैं. ये स्टार्टअप कब और कैसे शुरू किए गए इनकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है.आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन्ही बड़े स्टार्टअप के बारे में जो देश समेत विदेशों में भी अपनी धूम मचा रहे हैं.
वत्साना टेक्नोलॉजीस कंपनी
इंदौर की एक स्टार्टअप कंपनी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. यह कंपनी वर्तमान में 300 करोड़ रुपए की हो चुकी है. जिसे तीन दोस्तों विनय सिंघल( फाउंडर), शशांक वैष्णव (को-फाउंडर) और प्रवीण सिंघल ने मिलकर शुरू किया था. कंपनी का नाम वत्साना टेक्नोलॉजीस कंपनी है. कंपनी के फाउंडर विनय सिंघल ने बताया कि हमने 2014 में कंपनी की शुरुआत की. इसमें न्यूज के अलावा लाइफस्टाइल, जर्नी, फैशन, खेल और हेल्थ से जुड़े कंटेंट देते थे. हम कई भाषाओं में कंटेंट देते थे जैसे कि अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी आदि.
उन्होंने बताया कि कुछ ही समय में हमारी यह कंपनी दुनिया की दूसरी और भारत की सबसे बड़ी वेल कंपनी बन गई. धीरे-धीरे हमने और ज्यादा इंप्रूव किया. उसके बाद हम प्लेटफार्म के बदले ट्रैफिक के हिसाब से पेमेंट करवाते थे. जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे उस समय कंपनी घाटे में भी गई थी. लेकिन हमने हार नहीं मानी और आज फिर हमारी कंपनी एक अच्छे मुकाम पर है. बता दें कि इंदौर की यह कंपनी आज नेटफ्लिक्स और अमेजॉन की तरह ही कई कहानियों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है.
वायु इंडिया
इंदौर का एक और स्टार्टअप इन दिनों काफी सुर्खियों में है, जो ऐसे हर युवा के लिए प्रेरणादायक बन रहा है जो हिम्मत हार रहे हैं. हम बात कर रहे हैं इंदौर की रहने वाली और वायु इंडिया कंपनी की फाउंडर प्रियंका मोक्षमार की. प्रियंका की कंपनी स्टार्टअप का एक बेहतरीन उदाहरण है जो आज तकरीबन 100 करोड़ रुपए की हो चुकी है. प्रियंका ने बताया कि बड़ी संख्या में निवेशक हमारी कंपनी में इन्वेस्ट कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि भारत, दुबई और अन्य कई देशों में भी हमारी कंपनी के उत्पाद पर भरोसा जताया जा रहा है, लेकिन इस उपलब्धि पर पहुंचने के लिए प्रियंका की राह इतनी आसान नहीं थी. 2015 में कंपनी की शुरुआत में मैंने मार्केट से फंडिंग नहीं ली. मेरे पास भी पैसे नहीं थे. तब हमने अपने स्टार्टअप के लिए अपना घर तक बेच दिया था. कंपनी वायु भारत का पेटेंट इनोवेटिव स्मार्ट कूलर है जो कूलर की कीमत पर कमरे को एयर कंडीशनर की तरह ठंडा करता है. यह दुनिया भर के उपभोक्ताओं को पर्यावरण के मुताबिक हल प्रदान करने के लिए नए उत्पादों को पेश करने पर ध्यान केंद्रित करने वाली कंपनी है.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Mp news
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक