होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Indore : वीएचपी नेता को सिर तन से जुदा करने की धमकी, कार के वाइपर पर मिला हरे रंग का लिफाफा

Indore : वीएचपी नेता को सिर तन से जुदा करने की धमकी, कार के वाइपर पर मिला हरे रंग का लिफाफा

Threat Letter. वीएचपी नेता संतोष शर्मा से पहले पीएफआई की जासूस सोनू मंसूरी का केस देख रहे वकील अनिल नायडू और सदर बाजार के वकील मनीष गड़कर को भी सिर तन से जुदा करने की धमकी मिल चुकी है

Threat Letter. वीएचपी नेता संतोष शर्मा से पहले पीएफआई की जासूस सोनू मंसूरी का केस देख रहे वकील अनिल नायडू और सदर बाजार के वकील मनीष गड़कर को भी सिर तन से जुदा करने की धमकी मिल चुकी है

Islamic Terrorism. इंदौर के गोकुल रेसीडेंसी में रहने वाले संतोष शर्मा की इनोवा कार के वाइपर पर हरे रंग का लिफाफा रखा मि ...अधिक पढ़ें

इंदौर. लाउड स्पीकर पर अजान के खिलाफ अभियान चला रहे वकील पर हमले के बाद अब विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा को सिर तन से जुदा करने यानि हत्या की धमकी मिली है. कोई अनजान शख्स उनकी कार के वाइपर पर हरे रंग का एक लिफाफा रख गया है. उसमें धमकी भरी चिट्ठी है जिसमें हत्या की धमकी दी गयी है. शर्मा ने तिलक नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की फिजां बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. अभी हाल ही में हाईकोर्ट के एडवोकेट मनीष गड़कर पर तीन मुस्लिम समाज के लोगों ने हमला कर दिया था और सिर तन से जुदा की धमकी दी थी. अब विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक संतोष शर्मा को तन से जुदा करने की धमकी भरा पत्र मिला है.

कार पर हरे रंग का लिफाफा
इंदौर के गोकुल रेसीडेंसी में रहने वाले संतोष शर्मा की इनोवा कार के वाइपर पर हरे रंग का लिफाफा रखा मिला. संतोष ने जब लिफाफा खोला तो उसमें एक चिट्ठी थी. उसमें वर्ग विशेष के खिलाफ किए जा रहे कामों से हटने के लिए धमकी दी गयी है. चिट्ठी में लिखा था- तुम काफिर हो. अगर कहना नहीं माना तो सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा. संतोष शर्मा का कहना है मुझे जान से मरने की धमकी दी गई है. इंदौर में हो रही धर्मांतरण,लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ हम अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं,इसलिए ये मुझे डराने की कोशिश की जा रही है. एमपी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. चुनाव से पहले एक राजनैतिक दल भी इस विचारधारा को सपोर्ट कर रहा है.

लगातार तीसरा मामला
इंदौर की तिलक नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी जयंत राठौर ने जानकारी दी कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं. आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले पीएफआई की जासूस सोनू मंसूरी का केस देख रहे वकील अनिल नायडू और सदर बाजार के वकील मनीष गड़कर को भी सिर तन से जुदा करने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Tags: Indore news. MP news, Indore Police, Islamic Terrorism, Threat Letter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें