रिपोर्ट- अभिलाष मिश्रा
इंदौर. वैलेंटाइन वीक चल रहा है और हर कोई अपने पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन को खास बनाना चाहता है. वहीं, वैलेंटाइन के पल को खास बनाने के लिए जरूरत होती हैं कुछ बेहतरीन लोकेशन की. अगर आप इंदौर में हैं या फिर इस वैलेंटाइन में इंदौर आने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां कुछ ऐसी लोकेशन मिल जाएंगी, जो कि आपका वैलेंटाइन खास और यादगार बना देंगी. यही नहीं, इन जगहों पर प्राकृतिक सुंदरता के साथ मिलने वाला लजीज खाना आपके दिन को खुशनुमा बना सकता है.
बहरहाल, आज चॉकलेट डे और अभी से वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर का दिन खास बनाने और उनके साथ वक्त बिताने के लिए लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हम आपको वैलेंटाइन डे के लिए इंदौर की बेस्ट रोमांटिक जगह बताने जा रहे हैं. आइए जानें…
लोटस वैली
इस वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए खासकर कपल्स के लिए लोटस वैली बहुत खास जगह है. जहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ कपल्स फोटो सूट भी करवा सकते हैं. ये लोटस वैली इंदौर से महज 25 किलोमीटर दूर गुलावट गांव में गुलजार है. ये मध्य प्रदेश की एक मात्र लोटस झील है, जो सर्दियों में कमल के फूलों से भरी गुलाबी रंग से सजी हुई है. इसे एशिया की सबसे बड़ी लोटस वैली कहा जाता है.
56 दुकान
इंदौर के 56 दुकान पूरे भारत में मशहूर है. यहां आपको भारत और बाहर के तमाम व्यजंन मिलते हैं. यहां कई ऐसे व्यंजन मिलते हैं जिनके दीवाने आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी हैं. अगर आप और आपके पार्टनर खाने-पीने के शौकीन हैं, तो इस वैलेंटाइन एक बार आपको यहां जरूर आना चाहिए.
अटल बिहारी बाजपेयी रीजनल पार्क
एक बार जब आपकी लव लाइफ खिल जाती है, तो आपको ऐसी जगह की जरूरत होती है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ बैठ सकें और अपनी भावनाओं को साझा कर सकें. जो आपके दिल में हिलोरे मार रही हैं. पिपलियापाला रीजनल पार्क या अटल बिहारी वाजपेयी रीजनल पार्क शहर में एक हरा-भरा स्वर्ग है. जहां आप बिना किसी रुकावट के अपने पार्टनर के साथ लंबी बातचीत कर सकते हैं. हरे-भरे बगीचों, संगीतमय फव्वारे, झील के नजारों और अन्य आकर्षणों के साथ आपको समय का पता ही नहीं चलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news, Valentine Day, Valentine Day Special, Valentine week