इंदौर के बिचौली मर्दाना इलाके के पास एक कॉलोनी में ड्रेनेज के ढ़क्कन में सांप फंस गया था.
इंदौर. इंदौर की एक कॉलोनी में कई फीट लंबा सांप दिखने से हड़कंप मच गया. इससे पब्लिक तो डर ही गई लेकिन सांप भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर भागने लगा. भागने के प्रयास में सांप ड्रेनेज के ढक्कन में फंस गया. सांप ऐसा फंसा कि चोटिल हो गया. वह ढक्कन के बीचो-बीच फंस गया. फिर क्या हुआ ये जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.
बिचौली मर्दाना इलाके की कॉलोनी में कई फीट लंबा सांप देखा गया. भीड़ देखकर सांप भी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर भागने लगा. लेकिन बचाव में जब वह भागा तो ड्रेनेज के ढक्कन में जा फंसा. वह ऐसा फंसा कि उसका शरीर चोटिल हो गया. ढक्कन के दोनों हिस्सों के बीचो बीच सांप फंस गया था. वह ना को बाहर निकल पा रहा था, ना ही अंदर जा पा रहा था. लेकिन निकलने का प्रयास के कारण वह जख्मी हो गया. उसके शरीर के ऊपरी हिस्से से खून बहना शुरू हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने स्थिति देखते हुए स्नेक कैचर को बुलाया.
ड्रेनेज के ढ़क्कन में फंस गया था सांप
मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोबरा की जान बचाने का प्रयास शुरू कर दिया. बुरी तरह ढक्कन में फंसने के कारण कोबरा काफी आक्रामक हो चुका था. फिर स्नेक कैचर ने पहले उसके मुंह पर कपड़ा डाला ताकि वह शांत हो जाए. क्योंकि ऐसी स्थिति सांप काफी गुस्से में होते हैं और हमला कर देते हैं. सांप के शांत होने के बाद करीब 1 घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद सर्प विशेषज्ञ महेंद्र ने सफलतापूर्वक सांप का रेस्क्यू कर लिया.
फिलहाल सांप का इलाज किया जा रहा है
सर्प विशेषज्ञ महेंद्र ने सांप का रेस्क्यू करने के बाद उसे घायल अवस्था में जंगल में ना छोड़ने का निर्णय लिया. फिर उसने शाम को अपने घर ले जाकर उसका इलाज शुरू कर दिया. महेंद्र का कहना है कि कोबरा को ठीक होने में फिलहाल समय लगेगा. ठीक होने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया जाएगा. महेंद्र के मुताबिक जिस सांप का उसने रेस्क्यू किया वह नागिन है. उसकी उम्र लगभग 10 साल है. वह 5 फीट लंबी है. विशेषज्ञ ने बताया कि सांप के काटने से ही लोग दहशत में अपनी जान गंवा देते हैं. बल्कि जल्द से जल्द चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news, Indore viral video, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Mp viral news, Mp viral video
सहेली के पति को कैसे दिल दे बैठीं कृतिका, अरमान मलिक से शादी पर आज भी मिलते हैं ताने, रहती हैं बहनों जैसे
दूसरे पर पानी गिराना होता है गुडलक, हैपी बर्थडे कहने को मानते हैं अपशकुन! दुनिया में ऐसे भी हैं अंधविश्वास
सनी लियोनी से मिया खलीफा तक, बोल्डनेस में साउथ एक्ट्रेस ने इन्हें भी छोड़ा पीछे, बाथरुम में किया कांड!