इंदौर. इंदौर पुलिस ने मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले के सरगना डॉ. जगदीश सागर को शनिवार को इंदौर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया. पुलिस को सागर के बैग से जिंदा कारतूस मिला. आरोपी इंदौर से ग्वालियर जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट पकड़ने वाला था. व्यापमं मामले का सरगना डॉ. जगदीश सागर फिलहाल जमानत पर बाहर है.
जानकारी के मुताबिक, डॉ. जगदीश सागर शनिवार जब इंडिगो की फ्लाइट पकड़ने से पहले एयरपोर्ट पर बैग की स्कैनिंग करा रहा था, तब सीआईएसएफ को उसके बैग में जिंदा कारतूस मिला. उसके बाद सीआईएसएफ ने आरोपी से पूछताछ शुरू की तो वह बहाने बनाने लगा. इस पर सीआईएसएफ ने कारतूस जब्त कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने सागर को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
बनाया ये बहाना
पुलिस की पूछताछ में सागर ने बताया कि व्यापमं घोटाले मामले में वह जेल में बंद था. इस वजह से उसकी 2 बंदूकों के लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पाए. इसके बाद उसने दोनों बंदूकें बेच दीं. उसने कहा कि उन्हीं बंदूकों में से एक का कारतूस गलती से बैग में पड़ा रहा गया. पुलिस ने इस पूछताछ के बाद आरोपी सागर को कोर्ट में पेश किया. यहां उसने जमानत ले ली. बता दें, साल 2012 में हुए व्यापमं घोटाले ने पूरे देश मे सनसनी फैला दी थी. उसका मास्टरमाइंड डॉ. जगदीश सागर है. वह कई साल जेल में रहा और फिर जमानत पर बाहर आ गया.
पांचवें पति ने पूर्व पार्टनर के साथ देखा तो कर दी हत्या
दूसरी ओर, इंदौर में 12 जनवरी को हुए सनसनीखेज डबल मर्डर का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में कुलदीप को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ही अपनी पत्नी और 11 साल के बेटे की हत्या की थी. महिला के पहले चार पति थे. कुलदीप उसका पांचवां पति था. कुलदीप ने उसे पूर्व पति के साथ संदिग्ध हालत में देख लिया था. इस वजह से वह भड़क गया और हत्याकांड को अंजाम दिया. ये परिवार चार दिन पहले ही रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र से इंदौर आया था. आरोपी ने हत्या करने से पहले मृतिका के पूर्व पति से कहा कि अब आपको उसके पास अच्छी नींद आएगी. तुम अब उसके पास ही रहना अब.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Mp news