MP Politics news. मध्यप्रदेश के देवास, इंदौर और भोपाल में यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
देवास/इंदौर/भोपाल. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर जमकर बवाल मचा हुआ है. देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूथ कांग्रेस ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, तो वहीं इंदौर में पीएम का पुतला फूंक दिया. देवास में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी सड़क पर उतरे.
देश और पूरे मध्यप्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई है. मानहानि के एक केस में सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी. उसके बाद लोकसभा सांसद राहुल की सदस्यता खत्म कर दी गई. यही वजह है कि देशभर में कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा है. राहुल गांधी ने साल 2019 में कर्नाटक में एक सभा के दौरान मोदी सरनेम को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इसी मामले में उन्हें हाल ही में दो साल की सजा हुई है. हालांकि वे फिलहाल जमानत पर हैं.
देवास में भी जमकर किया विरोध प्रदर्शन
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर देश और मध्यप्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. देवास शहर में यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला जलाया है. साथ ही भोपाल चौराहे पर टायर जलाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. देवास कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस ने यह प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. टायर जलाते ही पुलिस ने टायर को चौराहे से अलग ले जाकर बुझाया. विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का कहना था कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई है, इसी वजह से हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इंदौर में यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुतला जलाया
राजधानी भोपाल में भी यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर ट्रेन रोक दी. मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ट्रेन पर चढ़कर नारेबाजी की. इंदौर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में पुतला फूंकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हो गई.
.
Tags: Bhopal news, Dewas News, Indore news, Madhya pradesh latest news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, MP politics, Rahul gandhi latest news
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के