जबलपुर. भारतीय रेलवे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के जैतहरी-छुलहा रेलखंड पर तीसरी लाइन जोड़ रहा है. इस काम के चलते कई ट्रेनों को 1 से 8 फरवरी तक रद्द कर दिया है. इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों का फेरा कम किया है. इसके लिए जैतहरी स्टेशन पर 23 जनवरी से प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है.
जब तक ये काम चलेगा तब तक इस पटरी से गुजरने वाली गाड़ियां रद्द रहेंगी. इस दौरान रेलवे की ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचें.
इन ट्रेनों को किया रद्द
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Jabalpur news, Mp news