होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /सेना के प्रूफ रेंज में हादसा : परीक्षण के दौरान बम ने दिशा बदली, एक कर्मचारी घायल

सेना के प्रूफ रेंज में हादसा : परीक्षण के दौरान बम ने दिशा बदली, एक कर्मचारी घायल

परीक्षण के दौरान फायर किए गए बम ने दिशा बदल ली और उसने अपनी चपेट में एक कर्मचारी को ले लिया.

परीक्षण के दौरान फायर किए गए बम ने दिशा बदल ली और उसने अपनी चपेट में एक कर्मचारी को ले लिया.

Accident in Long Proof Range. खमरिया इलाके में स्थित सेना के लॉन्ग प्रूफ रेंज में टैंक भेदी बम T90 का परीक्षण किया जा र ...अधिक पढ़ें

जबलपुर. जबलपुर में सेना के एलपीआर यानि लॉन्ग प्रूफ रेंज में आज एक हादसा हो गया. इस हादसे में एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया. ये हादसा एक बम के परीक्षण के दौरान हुआ. हालांकि सेना ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

जानकारी के मुताबिक खमरिया इलाके में स्थित सेना के लॉन्ग प्रूफ रेंज में टैंक भेदी बम T90 का परीक्षण किया जा रहा था. उसी दौरान जैसे ही 125 MM की गन से बम टारगेट पर दागा गया, वैसे ही बम अपने टारगेट से भटक कर एक दीवार से टकरा गया और फिर उसके कुछ पार्ट्स रिवर्स आकर रेंज के एक कर्मचारी को लग गए.  घायल कर्मचारी का नाम श्याम प्रसाद बताया जा रहा है जो बुरी तरह घायल हो गया है. तत्काल उसे जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

बम ने दिशा बदली
सहायक कर्मचारी ने बताया कि हादसे के वक्त श्याम प्रसाद भी ड्यूटी पर तैनात था. परीक्षण के दौरान फायर किए गए बम ने दिशा बदल ली और उसने अपनी चपेट में श्याम प्रसाद को ले लिया. हालांकि हादसा कैसे हुआ यह कह पाना बेहद मुश्किल है. लेकिन कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. सहायक कर्मचारी ने बताया कि काम के लगातार बढ़ते दबाव के कारण इस तरह के हादसे अक्सर हो रहे हैं. हालांकि इस मामले में सेना के अधिकारियों ने अभी तक कुछ भी बयान जारी नहीं किया है. फिलहाल घायल कर्मचारी का इलाज आईसीयू में जारी है. यही उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो.

Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें