जबलपुर. मरीज़ के इलाज में लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाना अपराध बन गया है? जबलपुर में कोरोना (Corona crisis) संकटकाल से जूझ रहे एक मरीज के परिवार के लिए इन दिनों ऐसे ही हालात बन गए हैं. परिवार का कहना है कि उन्होंने निजी अस्पताल (Private Hospital) की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठायी तो अस्पताल वालों ने उनके ही खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी.
मामला जबलपुर का है. यहां एक निजी अस्पताल ने एक महिला के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी और पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए महिला के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कर ली.
पूरा मामला बीती 22 अप्रैल का बताया जा रहा है. शहर के सिटी अस्पताल में स्वाति तिवारी नाम की महिला अपने पिता को इलाज के लिए लेकर पहुंची थीं. वहां महिला के पिता को कोरोना मरीज बताकर इलाज शुरू कर दिया गया. लेकिन जब बाद में मरीज के दूसरे टेस्ट कराए गए तो उन रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला कि मरीज कोरोना संक्रमित (Corona Infected0 था ही नहीं. ऐसे में महिला ने डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ आवाज उठाई.
महिला ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया
महिला ने घटना का पूरा वीडियो बनाया. इसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला बार-बार कह रही है कि जब उसके पिता संक्रमित नहीं थे तो क्यों उन्हें संक्रमित बताया गया. स्वाति तिवारी ने डॉक्टर का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो में नजर आ रहा है कि डॉक्टर अपनी गलती मानने की जगह महिला से ही उलझ रहा है और उनसे अस्पताल से बाहर निकालने की बोल रहा है.
वीडियो वायरल करने पर नाराज़गी
ओमती पुलिस ने इस शिकायत पर महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच में लिया. जल्द ही महिला को गिरफ्तार करने की भी बात कही जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona negative, Corona positives, Jabalpur crime, Jabalpur news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 12:47 IST