ट्रांसजेंडर क्वीन ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया.
रिपोर्ट : अभिषेक त्रिपाठी
जबलपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ इन दिनों चर्चाओं के केंद्र में हैं. दोनों के ही विरोध और समर्थन को लेकर तरह तरह के बयान और प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जबलपुर आई ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन वीना सेन्द्रे ने बागेश्वर धाम के मामले में अपनी राय रखते हुए एक तरह से खुलकर समर्थन किया. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि शास्त्री की कथा उन्होंने कभी सुनी नहीं है. यदि वह चमत्कार कर रहे हैं तो यह संभव हो सकता है.
दरअसल एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वीना सेन्द्रे जबलपुर पहुंची थी. इस मौके पर वीना ने कहा ‘मैं धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने तो कभी भी नहीं गई न ही जाती, लेकिन जब बात आती है चमत्कार की, तो इस शब्द पर मुझे पूरा भरोसा होता है क्योंकि मैं जो भी हूं वह अपने आप में चमत्कार ही है.’
वीना ने कहा अभी हमारे समाज को बहुत सी बातें स्वीकार करने की जरूरत है. ‘बॉयकॉट ट्रेंड’ की शिकार हो रही पठान फिल्म के विवाद को लेकर बात आई तो वह राय जाहिर करने से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा यह व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करता है. किसी को ठीक लगता है तो उसे फिल्म देखना चाहिए और अगर नहीं तो न देखे. यह व्यक्तिगत बात है इसमें मेरा कोई खास मत नहीं है.
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन पर ‘जादू’ रूपी चमत्कार करने के आरोप लगे है, जिसके पक्ष और विपक्ष में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच वह महाराष्ट्र के संत तुकाराम पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर भी विवादों में घिरते दिख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bageshwar Dham, Jabalpur news, Pathan film, Transgender