होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Bageshwar Dham Katha Jabalpur: जबलपुर में धीरेंद्र शास्त्री का लगेगा दिव्य दरबार, 8 लाख लोगों की आने की संभावना

Bageshwar Dham Katha Jabalpur: जबलपुर में धीरेंद्र शास्त्री का लगेगा दिव्य दरबार, 8 लाख लोगों की आने की संभावना

25 मार्च से शुरू हो रही है जबलपुर के पनागर में धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा

25 मार्च से शुरू हो रही है जबलपुर के पनागर में धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा

जबलपुर में 25 मार्च से पनागर में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा होगी यह आयोजन विशाल होगा. एक ...अधिक पढ़ें

अभिषेक त्रिपाठी
Bageshwar Dham Jabalpur Katha : जबलपुर में 25 मार्च से पनागर में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा होने वाली है. यह आयोजन काफी विशाल होगा. हम यह इसलिए कह रहे हैं की इस कथा के आयोजकों ने 6 लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराने की व्यवस्था कर रखी है. एक अनुमान के मुताबिक यहां 8 लाख श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा.

रेलवे प्रशासन भी कर रहा तैयारी
सीहोर में महाशिवरात्रि पर जुटी 20 लाख लोगों की भीड़ ने सभी आयोजकों को सबक सिखा दिया है. जी हां सीहोर से सबक लेते हुए रेल प्रशासन भी इस वृहद आयोजन को लेकर बैठकें कर रहा है. अनुमान है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री की भागवत में शामिल होने करीब 2 लाख श्रद्धालु ट्रेन के जरिए आएंगे. ऐसे में रेलवे इस बात पर विचार कर रहा है कि जबलपुर आने वाली ट्रेनों को आयोजन स्थल के करीब अधारताल, देवरी, गोसलपुर और सिहोरा स्टेशनों पर अस्थाई स्टॉपेज दे दिया जाए. ताकि इतनी ज्यादा तादाद में लोगों को जबलपुर आकर पुनः पनागर जाने के झंझट से मुक्ति मिल जाए.

आयोजन कमेटी भी कर रही व्यापक तैयारी
गौरतलब है कि इस विराट आयोजन की आयोजन समिति ने वैसे तो काफी व्यापक इंतजाम कर रखे हैं, लेकिन चिंता वही है, कहीं ये व्यापक इंतजाम भी कम न पड़ जाएं. काफी बड़े परिसर में हो रहे इस आयोजन में पार्किंग व्यवस्था को लेकर काफी अच्छे इंतजाम कर रखे हैं. जिला प्रशासन भी इस विराट आयोजन को लेकर काफी गंभीर है और आयोजन समिति के साथ तालमेल बैठाकर हर संभव प्रयास कर रहा है.

पूरे शहरवासियों का आयोजन- विधायक
मुख्य आयोजनकर्ता पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु ने बताया कि प्रशासन इस वृहद आयोजन को संपन्न कराने में पूरा सहयोग कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह पूरे जबलपुरवासियों का आयोजन है इसलिए इसे अच्छे से संपन्न कराने 12 हजार कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिक भी आयोजन समिति में शामिल हैं. पनागर विधानसभा क्षेत्र के 151 जोड़ों को चयनित किया गया है जो इस आयोजन के यजमान बनेंगे.

ट्रैफिक जाम से निपटने की तैयारी कर रहा प्रशासन
आयोजन स्थल नेशनल हाइवे से लगा हुआ है. ऐसे में प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती यही है कि सीहोर की तरह यहां ट्रैफिक जाम के हालात ना बनें. आयोजन 7 दिवसीय है, ऐसे में भारी मालवाहकों को बायपास करने और ट्रैफिक जाम से निपटने पर भी मंथन चल रहा है.

25 मार्च से 31 तक चलेगी यह कथा
धीरेंद्र शास्त्री की यह कथा की शुरुआत 25 मार्च को होगी और यह कथा 31 मार्च को समाप्त होगी. इस दौरान भगवान के विभिन्न चरित्रों का वर्णन होगा और भगवान के नाम का भजन कीर्तन होगा. साथ ही दो दिनों का दिव्य दरबार भी लगने की बातकही जा रही है.

Tags: Bageshwar Dham, Bageshwar News, Jabalpur news, Madhya pradesh news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें