जबलपुर. मध्य प्रदेश के मेडिकल छात्रों को मेडिकल यूनिवर्सिटी बड़ी सुविधा देने जा रही है. अब परीक्षाओं के दौरान छात्र मनचाहे क्रम में प्रश्नों के उत्तर लिख सकेंगे. इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा.
मध्य प्रदेश के मेडिकल और नर्सिंग छात्र अब जल्द ही मनचाहे क्रम में प्रश्न पत्रों के जवाब दे सकेंगे. मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं में प्रश्नों के जवाब लिखने के लिए प्रदेश भर के छात्र छात्राओं को एक बड़ी सुविधा देने का फैसला लिया है. परीक्षाओं के दौरान स्टूडेंट्स अब मनचाहे क्रम में सवालों का जवाब अपनी उत्तर पुस्तिका यानि आंसर शीट में लिख सकेंगे. अब तक परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के जवाब उसी क्रम में लिखना जरूरी होता था जिस क्रम में प्रश्न होते थे.
ये एक बड़ी समस्या थी
अभी तक होता ये था कि अगर पहले प्रश्न का जवाब छात्र को नहीं आता या अच्छी तैयारी नहीं है तब भी उसे उसका जवाब पहले लिखना होता था. इससे ना केवल परीक्षा के दौरान मनोबल में भी फर्क पड़ता था बल्कि अमूमन जिन प्रश्नों का उत्तर हमें बेहतर ढंग से आता है उसे बाद में लिखने में छात्र छात्राओं को दिक्कत भी होती थी. नियम बदलने से छात्र अब उस प्रश्न का जवाब आराम और इत्मिनान से पहले लिख सकेंगे जो उन्हें अच्छे से आता है. इस मामले में एमयू यानि मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया है. जल्द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.
छात्रों को बड़ी राहत
यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि यह सुविधा स्टूडेंट्स को परेशानी का हल निकालने के लिए दी गई है. इससे ना केवल छात्रों को राहत मिलेगी बल्कि अनावश्यक दबाव भी नहीं होगा. अमूमन मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में अब तक किसी प्रश्न का उत्तर ना आने या बाद में हल करने के लिए कुछ छात्र उत्तर पुस्तिका में अंदाज में पन्ने छोड़कर अगला प्रश्न हल करते थे. इससे उत्तर पुस्तिका के पेज भी खराब होते थे. इस समस्या से छात्रों को राहत देने के लिए विश्वविद्यालय ने यह बदलाव किया है. अब छात्र अपनी सुविधा के अनुसार प्रश्नों के जवाब लिखने का क्रम तय कर सकते हैं. इससे पूरे मध्यप्रदेश के चिकित्सकीय छात्र छात्राओं को बड़ा फायदा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya pradesh latest news, Medical Students