होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Bigg Boss 16: टॉप 7 में पहुंचे मध्य प्रदेश के 2 कंटेस्टेंट, जानिए कहां के हैं शालीन और सुंबुल

Bigg Boss 16: टॉप 7 में पहुंचे मध्य प्रदेश के 2 कंटेस्टेंट, जानिए कहां के हैं शालीन और सुंबुल

बिग बॉस में टॉप 7 में जबलपुर के दो कंटेस्टेंट

बिग बॉस में टॉप 7 में जबलपुर के दो कंटेस्टेंट

टीवी सीरियल बिग बॉस के 16वें सीजन के टॉप 7 में जगह बनाने वाले दो कलाकार मध्यप्रदेश की धरती से ही हैं. दोनों ही कंटेस्टे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी

जबलपुर: बिग बॉस के 16वें सीजन का आखिरी पड़ाव चल रहा है. इसमें आखिरी 7 कंटेस्टेंट बचे हैं और ये सभी जीतने के लिए भरपूर जोर लगा रहे हैं. इन 7 कंटेस्टेंट में दो कंटेस्टेंट मध्य प्रदेश के हैं. इनमें से शालीन भनोट जबलपुर के हैं, जबकि सुम्बुल तौकीर जबलपुर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर कटनी शहर की रहने वाली हैं. हालांकि सुम्बुल ने शिक्षा-दीक्षा जबलपुर में ही रहकर पूरी की है.

शालीन भनोट मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले है. शालीन मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है. शालीन के पिता बृज मोहन भनोट बिजनेसमैन और मां सुनीता हाउसवाइफ हैं. शालीन ने स्कूल की पढ़ाई जबलपुर से ही की है और उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था.

इमली में सुम्बुल ने निभाई है मुख्य भूमिका
सुम्बुल तौकीर खान का जन्म 15 नवंबर 2003 को मध्य प्रदेश के छोटे से जिले कटनी में हुआ था. उनको बिग बॉस के जरिए बड़ा पड़ाव जरूर मिला है, लेकिन 2020 में स्टार प्लस के टीवी धारावाहिक इमली में उन्होंने मुख्य भूमिका अदा की थी. यह किरदार काफी पसंद भी किया गया है. इनके पिता तौकीर हसन खान टीवी धारावाहिकों में कोरियोग्राफर हैं.

दोनो कंटेस्टेंट अपने लिए मांग रहे वोट
मध्यप्रदेश के दोनों ही कंटेस्टेंट शालीन और सुंबुल अपने लिए वोट करने को कह रहे हैं और जबलपुर व कटनी के लोग दोनों का खासा उत्साहवर्धन भी कर रहे हैं. लोग उनके लिए वोट भी कर रहे हैं. हालांकि, आगे क्या होगा यह अभी तो नहीं पता, लेकिन बिग बॉस के सीजन 16 में टॉप 7 तक जगह बनाने में दोनों ही कलाकार सफल रहे हैं.

Tags: Big boss contestant, Jabalpur news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें