होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साथी को पीटा, वीडियो वायरल, निशांत शर्मा ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साथी को पीटा, वीडियो वायरल, निशांत शर्मा ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

jabalpur bjp viral video: बीजेपी कार्यकर्ता निशांत शर्मा ने कैंट थाने में उनके साथ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है.

jabalpur bjp viral video: बीजेपी कार्यकर्ता निशांत शर्मा ने कैंट थाने में उनके साथ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है.

bjp workers fight video. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पी ...अधिक पढ़ें

जबलपुर. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आपस में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जबलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता के साथ जमकर मारपीट कर दी. बीजेपी कार्यकर्ता निशांत शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है निशांत शर्मा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है.

मामला जबलपुर के कैंट थाना में गली नंबर 4 का है. यहां कुछ लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ता निशांत शर्मा के साथ जमकर मारपीट की. इस मामले में निशांत शर्मा ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके साथ ही थाने में निशांत शर्मा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है. निशांत शर्मा का कहना है कैंट इलाके के 25000 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए थे. उसने अपने कुछ साथी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मतदाताओं की यह लड़ाई लड़ी. इसमें रक्षा मंत्रालय ने कैंट बोर्ड के चुनाव स्थगित कर दिए और उनका यह आंदोलन सफल रहा.

इस वजह से नाराज हुए कार्यकर्ताओं ने पीटा
आंदोलन सफल होने पर निशांत शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब वह अपने घर पहुंचा तो लगभग दो दर्जन से ज्यादा बीजेपी नेता उसके घर पहुंच गये. इनमें सुंदर अग्रवाल और अन्य बीजेपी नेता शामिल थे. इन लोगों ने निशांत के साथ मारपीट की. निशांत का कहना है वह संघ परिवार से ताल्लुक रखता है और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी उसके पारिवारिक संबंध हैं. उसके बढ़ते कद से बीजेपी विधायक परेशान हैं. यही कारण है कि उन्होंने मारपीट की.

बीजेपी विधायक पर भी लगाए गंभीर आरोप
निशांत शर्मा ने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं के लिए कोई विकास कार्य नहीं कराए. इसलिए कैंट इलाके के बीजेपी विधायक के कहने पर यह मारपीट की गई है. बीजेपी विधायक ने मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए भी कोई प्रयास नहीं किया, जबकि उसने मतदाताओं की लड़ाई लड़ी थी. इससे उसकी छवि बेहतर बन गई जिससे बीजेपी विधायक को उससे भय होने लगा. इसलिए उसके साथ मारपीट की गई है. इसके अलावा निशांत ने विधायक पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं बीजेपी संगठन भी अब इस मामले में संज्ञान ले सकता है.

Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP BJP, MP News Today, Mp viral video, Viral video news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें