फ्लाइट के उद्घाटन के मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह.
नई दिल्ली. दिल्ली से जबलपुर मध्य प्रदेश के लिए शुक्रवार को फ्लाइट शुरू हो गई है. यहां से नियमित रूप से फ्लाइट चलती रहेंगी, जिससे लोग हवाई सफर भी कर सकेंगे. इस मौके पर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) (Gen. V.K.singh) के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप खरोला भी मौजूद रहे. वर्चुअल रूप से जबलपुर-दिल्ली सेक्टर के लिए इंडिगो उड़ान को झंडी दिखाई. साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअल रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा दिल्ली से भावनगर के लिए पहली फ्लाइट भी शुरू हुई है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Minister for Civil Aviation) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, जो उड्डयन आम लोगों के लिए दूर का सपना था, वह अब सभी के लिए सुलभ होता जा रहा है. जबलपुर मध्यप्रदेश के सबसे महत्पूर्ण शहरों में से एक है, इस शहर में विभिन्न सेक्टरों के लिए कई प्रकार के अवसरों की संभावना है. आज से, जबलपुर के लिए दिल्ली और मुंबई फ्लाइट शुरू हो गई है. 28 अगस्त से इंदौर तथा हैदराबाद से अतिरिक्त कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी. पिछले 35 दिनों में मध्य प्रदेश में 44 नई फ्लाइट शुरू हुई हैं, जिसमें से 26 विमान आवाजाही केवल जबलपुर से जुड़ी हुई है.
जबलपुर एयरपोर्ट को विकसति करने के लिए 421 करोड़ रुपए की एक स्कीम को भी मंजूरी दी गई है. यहां पर 10 हजार स्क्वायर फीट के एक नए टर्मिनल भवन का निर्माण, एक नया एटीसी टावर तथा बड़े विमान के लिए रनवे के विस्तार को 1950 से 2750 मीटर किया जाएगा.
.
Tags: Civil aviation, Flight, Jyotiraditya Scindia, Ministry of civil aviation