होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का बाबू 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का बाबू 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने संभागीय ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ बाबू ग्रेड 2 शंभू सिंह ठाकुर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने संभागीय ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ बाबू ग्रेड 2 शंभू सिंह ठाकुर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Corruption News.जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने संभागीय ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के बाबू को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्ता ...अधिक पढ़ें

जबलपुर. जबलपुर के आरईएस विभाग में लोकायुक्त पुलिस ने एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. शंभु सिंह ठाकुर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि बाबू ने एक ठेकेदार से बची हुई राशि जारी करने की एवज में रिश्वत मांगी थी.

सिवनी के रहने वाले सुरेंद्र माल्या ने आरईएस विभाग के बाबू के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त में दर्ज कराई थी. जनपद पंचायत केवलारी में सुरेंद्र माल्या ने एक स्टेडियम का निर्माण करवाया था. इसमें तय समय से ज्यादा वक्त लग गया था. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में समयावधि का प्रकरण बनाया था. इस स्टेडियम के लिए 6 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे.

6 लाख की राशि जारी करने की एवज में 40 हजार रिश्वत मांगी
स्वीकृत किए गए 6 लाख रुपयों के लिए सुरेंद्र माल्या बीते 1 साल से आरईएस विभाग के चक्कर लगा रहे थे. लेकिन सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी शंभू सिंह ठाकुर उन्हें लगातार परेशान कर रहा था. रिश्वतखोर बाबू इन 6 लाख रुपयों की एवज में 40 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था. इसके बदले में 20 हजार रुपए देने की बात तय हुई थी. लेकिन सुरेंद्र माल्या ने रिश्वत देने के बजाए लोकायुक्त में इसकी शिकायत दर्ज करा दी.

पुलिस ने रंगे हाथों धर लिया
शिकायत की पुष्टि की गई इसके बाद जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई. जैसे ही सुरेंद्र माल्या पैसे लेकर कार्यालय पहुंचे और बाबू को रिश्वत की रकम दी तभी तत्काल लोकायुक्त पुलिस ने बाबू को रिश्वत लेने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बाबू शंभु सिंह ठाकुर हर काम के लिए रिश्वत की मांग करता था. उससे सभी ठेकेदार परेशान थे.

Tags: Corruption news, Jabalpur crime, Jabalpur news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें