जबलपुर. जबलपुर नगर निगम चुनाव में मेयर और पार्षद के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टसल होने वाली है. यहां चुनाव प्रचार के हिसाब से आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. जबलपुर मेयर सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. दोनों ही दलों के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ की पसंद के हैं. इस हिसाब से जबलपुर में रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. दोनों दलों के ये दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए आज जबलपुर आ रहे हैं. दोनों के कार्यक्रम में नर्मदा मैया की पूजा शामिल है.
नगरीय निकाय चुनाव के रण में आज 30 जून को जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रचार के मैदान में उतरेंगे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तकरीबन 20 किलोमीटर का तो पीसीसी चीफ कमलनाथ 10 किलोमीटर तक रोड शो करेंगे. कमलनाथ नर्मदा पूजन के साथ अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. शिवराज सिंह चौहान अपने रोड शो का समापन नर्मदा तीरे करेंगे.
कमलनाथ का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नु के प्रचार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जबलपुर आ रहे हैं वो सुबह 10 बजे डुमना विमानतल पर उतरेंगे. यहां से कमलनाथ मां नर्मदा पूजन के लिए ग्वारीघाट पहुंचेंगे. सुबह11.30 बजे कमलनाथ होटल कल्चुरी में प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे और 12.15 बजे तीन पत्ती चौक से उनका रोड शो शुरू होगा. रोड शो तीन पत्ती से मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लॉर्डगंज चौक होते हुए भानतलैया मुख्य मार्ग पहुंचेगा. यहां बड़ी खेरमाई मंदिर में पूजन अर्चन के बाद कांचघर चौक पर रोड शो का समापन होगा. बताया जाता है कि यह रोड शो तकरीबन 10 किलोमीटर लम्बा होगा. दोपहर 2.15 बजे पूर्व सीएम कमलनाथ वापिस डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.
नर्मदा तीरे सीएम शिवराज
बीजेपी उम्मीदवार डॉ जितेंद्र जामदार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम को वोट मांगेंगे. मुख्यमंत्री चौहान का रोड शो शाम 6 बजे रांझी के मोनी तिराहा से शुरू होगा. बीजेपी ने रोड शो की प्लानिंग ऐसे की है, जिसमें शहर के चारों विधानसभा क्षेत्र कवर हो जाएं. पूरे 20 किमी का सफर तय कर रात 9 बजे सीएम शिवराज का काफिला ग्वारीघाट पहुंचेगा. यहां पर नर्मदा पूजन के साथ रोड शो समाप्त हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest news