जबलपुर. मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को जबलपुर में कहा कि जब तक कांग्रेस खत्म नहीं होगी, तब तक अंग्रेजों के जीन्स खत्म नहीं होंगे. आज भी कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों के जीन्स है. मीडिया से चर्चा करते वक्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं, बल्कि सॉफ्ट नक्सलिज्म और सॉफ्ट टेरेरिज्म करने वाली पार्टी है. जबलपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने यहां पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया. उन्होंने विपक्ष पर कहा कि कांग्रेस मुंह में राम और बगल में छुरी की तरह काम करती है.
शर्मा ने कहा अग्निवीर योजना को लेकर विपक्ष ने जिस प्रकार से माहौल बिगड़े के लिए प्रशिक्षण दिया है और झूठ फैलाया है वह अंग्रेजों की फूट डालो राजनीति करो का उदाहरण है. यह सिर्फ झूठ बोलेंगे और कपट कर सकते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने महाराष्ट्र के सियासी संकट पर भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में जो सरकार महाराष्ट्र में चल रही थी वह नेचुरल गठबंधन नहीं था, क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ने शुरुआती दिन से ही बीजेपी के लिए वोट दिया था. शिवसेना को भी बीजेपी के नाम पर ही और पीएम मोदी के नाम पर ही वोट मिला था. लेकिन, शिवसेना स्वार्थ से प्रेरित होकर केवल पद पाने के लिए अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन कर बैठी.
सोनू सूद के बहाने कसा तंज
शर्मा ने कहा कि अब महाराष्ट्र की जनता के लिए सौभाग्य की बात है कि जो वास्तविक गठबंधन वहां होना चाहिए था, वह हो रहा है. वही राजनीति वहां आकार ले रही है. कांग्रेस द्वारा प्रचार के लिए इंदौर बुलवाए जा रहे अभिनेता सोनू सूद पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि इसके पहले प्रशांत किशोर भी मध्य प्रदेश आ रहे थे, अब सोनू सूद आ रहे हैं. यह स्पष्ट कर दूं कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता अपने आप में सोनू सूद है. मध्य प्रदेश की धरती पर चाहे जो आ जाए जनता का विश्वास बीजेपी के साथ ही रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Mp news