Jabalpur News: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल ने अपनी ही पार्टी को घेर लिया है. उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Photo-News18)
जबलपुर. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने अपनी पार्टी की कार्यप्रणली पर सवाल खड़े किए हैं. जबलपुर प्रवास के दौरान उन्होंने एक बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यूं ही कमजोर नहीं हुई, बल्कि जो मजबूत साथी गली-मौहल्ले में हमारा झंडा उठाता था उसका हाथ हमसे छूट गया. हमने कार्यकर्ताओं का दर्द नहीं समझा. हमें पता ही नहीं चला कि उसके कंधे पर चढ़कर हम असेंबली और संसद तक पहुंच रहे हैं. लेकिन, हमने उसको बढ़ते हुए नहीं देखा. केवल स्वयं का सोचते हुए हमने अपने आप को बढ़ते हुए देखा.
जेपी अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए पार्टी की कमजोरी को उजागर किया. अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि, यह साल चुनावी है और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. अग्रवाल ने जो बातें कही हैं उसे कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाने वाले शब्द कहा जा रहा है. दूसरी ओर, बीजेपी भी इन शब्दों को पकड़ कर कांग्रेस की आलोचना करने में जुटी है. जेपी अग्रवाल के इस वक्तव्य ने जहां कांग्रेस की कमजोरी को सार्वजनिक कर दिया है, वहीं सभी दलों के नेताओं को भी अलर्ट मोड पर ला दिया है.
विधानसभा बजट सत्र : एमपी की राजनीति में चीन की एंट्री, कमलनाथ-गोविंद सिंह ने लौटाए टेबलेट
बीजेपी पर भड़का पार्टी का संगठन
कांग्रेस के अलावा बीजेपी संगठन ने भी अपने मंत्रियों के कामकाज पर नाराजगी जाहिर की है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में सत्ता और संगठन के बीच तालमेल की कोशिशें फिर जोर पकड़ रही हैं. मंत्रियों के कामकाज को लेकर जिला इकाइयों से मिली शिकायतों के बाद बीजेपी ने रविवार को शिवराज मंत्रिमंडल के सदस्यों की अहम बैठक बुलाई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, शिव प्रकाश, सीएम शिवराज सिंह चौहान और हितानंद शर्मा ने बीजेपी दफ्तर में मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्रियों से 8 बिंदुओं पर जवाब मांगा गया. इस दौरान संगठन ने मंत्रियों के कामकाज पर भी नाखुशी जाहिर की.
इन सवालों के मांगे जवाब
जानकारी के मुताबिक, संगठन ने बैठक में मंत्रियों को चेताया और उनकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर नारजगी जताई. बैठक में मंत्रियों से जिले के प्रवास की संख्या, कोर कमेटी की बैठक में उपस्थिति, प्रभार वाले जिलों में रात्रि विश्राम की संख्या, जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ भोजन की संख्या, जिला कार्यालय में जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष से हुई चर्चा की संख्या, बैठकों की संख्या, प्रशासन से हर कराई गई समस्याओं की संख्या, आपात स्थिति में प्रभार वाले जिलों में बातचीत की संख्या पूछी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress party, MP Congress