होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Jabalpur News: रात में सफाई करते-करते युवक की हुई मौत, सुबह टेबल पर मिली लाश

Jabalpur News: रात में सफाई करते-करते युवक की हुई मौत, सुबह टेबल पर मिली लाश

जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक होटल में काम करने वाले कर्मचारी की मौत शहर में चर्चा का विषय बन गई, कहा जाता है ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पवन पटेल

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक होटल में काम करने वाले कर्मचारी की मौत शहर में चर्चा का विषय बन गई. कहा जाता है कि मौत कब और कैसे आएगी इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता और ऐसा ही इस कर्मचारी के साथ भी हुआ. गुरु कृपा होटल में काम करने वाला सागर निवासी चिंटू होटल में रहकर साफ सफाई का काम करता था.

हर रोज की तरह वह बुधवार की रात भी उसने अपना काम किया और उसे काम की जिम्मेदारी सौंपकर होटल का मालिक घर चला गया. लेकिन, सुबह जब दुकान के अन्य कर्मचारियों ने दुकान का शटर उठाया तो चिंटू टेबल पर सिर रखकर सोते हुए दिखा. कर्मचारियों ने जब उसे उठाने का प्रयास किया तो उसका शरीर ठंडा पड़ चुका था और उसकी सांसें थम चुकी थीं. चिंटू अपने कर्तव्य को निभाते-निभाते मौत की आगोश में हमेशा के लिए सो चुका था.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चिंटू की मौत से सभी कर्मचारी सकते में आ गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चिंटू को काम करते वक्त हार्ट अटैक आया और वह आराम करने के लिए टेबल पर सिर रखकर सो गया, लेकिन इसके बाद उसे दोबारा उठने का मौका नहीं मिला. बहरहाल, पुलिस ने चिंटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस अब चिंटू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चिंटू की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है.

घरवालों को दी गई खबर

सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव का कहना है कि चिंटू की मौत की सूचना उसके घरवालों तक पहुंचा दी गई है और उसके परिवार के सदस्यों के आने का इंतजार किया जा रहा है. इस घटना के बाद यह भी चर्चा शुरू हो गई है कि युवाओं की अचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौतें, कहीं कोरोना के साइड इफेक्ट तो नहीं या छोटे-छोटे होटल और रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों पर इतना ज्यादा दबाव होता है कि वह इसे झेल नहीं पाते हैं. हालांकि, इस घटना को लेकर लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं.

Tags: Jabalpur news, Mp news, MP Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें