मृतक छात्रा रूबी ठाकुर शहडोल की रहने वाली थी. वो मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर में थी.
जबलपुर.जबलपुर में भी दिल्ली के कंझावाला जैसी दिल दहलाने वाली दुर्घटना घटी. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने मेडिकल कॉलेज की छात्रा को रौंद दिया. वो छात्रा को 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. इस दुर्घटना की चपेट में एक मेडिकल छात्र भी आ गया उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये हादसा जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत अंधमुक बायपास पर हुआ. यहां देर रात बेलगाम भाग रहे अज्ञात ट्रक ने एक मेडिकल स्टूडेंट की जान ले ली वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिल्ली के कंझावाला में न्यू ईयर पार्टी से लौट रही छात्रा को नशे में घुत युवाओं ने कई किमी दूर तक घसीटा था. उसमें छात्रा की हड्डियां तक निकल आयी थीं.
ढाबे पर खाना खाने गयी थी छात्रा
घटना के बारे में गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मृत छात्रा रूबी ठाकुर शहडोल की रहने वाली थी. वो अपने साथी छात्र रीवा निवासी सौरभ ओझा के साथ बाइक से भेड़ाघाट किसी ढाबे पर खाना खाने गयी थी. दोनों खाना खाकर मेडिकल कैम्पस की लौट रहे थे. तभी सामने से आ रहे डंपर ट्रक ने गलत दिशा में जाकर ट्रक मोड़ दिया. इससे छात्र एवं छात्रा ट्रक की चपेट में आ गए. घटना इतनी भयंकर थी कि छात्रा बाइक सहित ट्रक के बॉडी में फंसकर 500 मीटर तक घसीटते हुए चली गई. छात्रा का पिछला हिस्सा क्षत-विक्षत हो गया. साथी छात्र सौरभ भी बुरी तरह घायल हो गया. घायल छात्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- अश्लील सीडी पर संग्राम : गोविंद सिंह का वीडी को खुला न्यौता, घर आकर देख लें सच
मेडिकल छात्रों में रोष
घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट अंधमुक बाईपास पहुंच गए औऱ ट्रक चालक को पकड़ने की मांग करने लगे. बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों को देखते हुए संजीवनी नगर एवं धनवंतरी नगर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. छात्रा के शव को मरचुरी में रखवाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस घटना के आसपास एवं टोल प्लाजा में लगे कैमरों के आधार पर आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है. बहरहाल गढ़ा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रक फरार
जबलपुर में अंधी गति से दौड़ रहा ट्रक छात्रा को करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और मौका पाते ही फरार हो गया. पुलिस घटनास्थल के आसपास और टोल प्लाजा में लगे कैमरों के आधार पर ट्रक की तलाश कर रही है. मृतिका एवं घायल दोनो थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident in MP, Jabalpur crime, Madhya pradesh latest news
कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखती है वाइट आउटफिट्स, गर्मियों में करें ट्राई, इन सेलेब्स से लें आइडिया
कभी बॉलीवुड की आइटम गर्ल थीं मोनालिसा, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म से बनीं भोजपुरी हीरोइन, होटल में भी...
अल्लू अर्जुन से लेकर प्रभास, साउथ के सुपरस्टार भी हैं Shah Rukh Khan के फैन, SRK को मानते हैं प्रेरणा