होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Jabalpur News: जबलपुर में श्मशान घाट पर महिला के शव को चीरकर पेट से निकाला बच्चा, जानें पूरा मामला

Jabalpur News: जबलपुर में श्मशान घाट पर महिला के शव को चीरकर पेट से निकाला बच्चा, जानें पूरा मामला

Jabalpur Crime News: इस मामले की जानकारी तब हुई जब मृतक की मां इस पूरे वाक्या का वीडियो लेकर थाने पहुंच गई.

Jabalpur Crime News: इस मामले की जानकारी तब हुई जब मृतक की मां इस पूरे वाक्या का वीडियो लेकर थाने पहुंच गई.

Jabalpur News: मृतका की मां गौरा बाई ने बेटी के ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए हैं. मां गौरा बाई ने ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिषेक त्रिपाठी

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 8 महीने की मृत गर्भवती बहू का पेट चिरवाकर ससुरालवालों ने बच्चा निकलवाया है. इतना भयावह स्थिति थी की श्मशान घाट में एक स्वीपर के सहारे से बच्चा निकलवाया गया है. उसने ब्लेड से मृत शरीर का पेट फाड़ा और पेट से बच्चे के शव को निकाला. उसके बाद उस मृत बहू का अंतिम संस्कार किया गया साथ ही बच्चे को श्मशान में अलग दफनाया गया. इस मामले की जानकारी तब हुई जब मृतक की मां इस पूरे वाक्या का वीडियो लेकर थाने पहुंच गई.

पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत लेकर पहुंची मृतका की मां से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 25 साल की थी. उसकी शादी एक साल पहले 24 अप्रैल 2021 को पनागर में रहने वाले गोपी पटेल से हुई थी. शादी के बाद से ही उनकी दहेज के नाम पर हर रोज अलग-अलग तरह की मांग होती थी लेकिन अभी वो बाइक की डिमांड कर रहे थे. मेरी बेटी राधा 8 माह की गर्भवती थी. लेकिन 17 सितंबर को उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी. गौरा बाई ने बताया की बेटी के पेट चीरने का वीडियो मैंने बुधवार को शिकायत के साथ पुलिस को दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानूनी सलाह ली जा रही है और जांच हो रही है.

मृतका की मां गौरा बाई ने बेटी के ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए हैं. मां गौरा बाई ने कहा कि ससुरालवालों ने हमें सूचना दी थी जिसके बाद हम भी वहां पहुंचे थे. जिसके बाद अर्थी अलग रखकर स्वीपर बुलाकर बेटी के पेट को चिरवाया गया. यह घटना जिसने भी सुनी वह वहीं दंग रह गया. दरअसल मामला था ही ऐसा आपको बताएं शव को अर्थी से अलग रखकर ससुराल पक्ष के लोगों ने स्वीपर को बुलाया था उसके बाद स्वीपर से मृतका का पेट चिरवाया गया. अहम बात यह थी की इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों में से किसी ने बना लिया.

बच्चेदानी सहित बच्चा बाहर आया बाहर
जब स्वीपर ने कई बार पेट में ब्लेड चलाकर शिशु को निकालने की कोशिश की तो बच्चा बच्चेदानी के समेत बाहर आ गया. उसके बाद बच्चादानी को काटा गया और बच्चे को बाहर निकाला गया. बाद में बेटी का अंतिम संस्कार किया गया, साथ ही नजदीक में ही मृत शिशु के शव को भी दफनाया गया. पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी ने कहा की मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जो भी तथ्य सामने आते जाएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्यवाही होगी.

ससुराल वालों ने दी ये दलील
ससुरालवालों ने हिंदू रीति-रिवाज का सहारा लेते हुए कहा दाह संस्कार साथ नहीं होता. थाना प्रहरी सोनी के मुताबिक मायके और ससुराल पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ की गई है जिसमें ससुराल पक्ष का कहना था की हिंदू रीति-रिवाज में दाह संस्कार अलग-अगल होता है, इसीलिए ऐसा किया. अब ये मामला कई तरह से जुड़ गया है और हमारी पूरी टीम इस मामले में कानूनी सलाह ले रही है.

जिसके बाद ही एफआईआर दर्ज करेंगे. स्वीपर पर भी केस किया जाएगा.

Tags: Jabalpur crime, Jabalpur news, Mp crime news, Mp news, MP Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें