Jabalpur News: पूर्व बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई जारी.
जबलपुर. धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग जैसे गंभीर आरोप में फंसे पूर्व बिशप पीसी सिंह के बंगले पर ईडी की रेड पड़ी है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पीसी सिंह के घर पर छापा मारा. इससे परिवार में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई जबलपुर के अलावा पीसी के अन्य ठिकानों मुंबई और नागपुर में भी हुई है.
जबलपुर के मिशनरी स्कूल की जमीन खरीद-फरोख्त मामले में पूर्व विशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस में प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 20 अधिकारियों की टीम ने छापा मारा. टीम सभी दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. ईडी की यह कार्रवाई केवल जबलपुर ही नहीं बल्कि मुंबई और नागपुर में भी जारी है. पीसी सिंह के साथ ही उनके सबसे करीबी सुरेश जैकब के ठिकानों पर भी ईडी जांच कर रही है.
इन मामलों में ईडी ने की छापामार कार्रवाई
जबलपुर के रहने वाले द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू ने नागपुर से गिरफ्तार किया था. पीसी सिंह और उनके करीबियों पर मिशनरी की जमीनें खुर्द-बुर्द करने, बिल्डर्स को बेचने और धर्मांतरण में राशि का दुरुपयोग करने के आरोप लगे थे. ईओडब्ल्यू ने उसके घर पर 8 सितंबर की सुबह छापा मारा था. जिसमें एक करोड़ 65 लाख रुपए नगद, 8000 से ज्यादा विदेशी करेंसी, लगभग 80 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, साथ ही कई धार्मिक संस्थाओं के नाम पर 2 करोड़ 70 लाख रुपए ट्रांसफर करने की जानकारी और 174 बैंक खाते मिले थे.
पीसी सिंह के करीबी के ठिकानों पर भी जांच जारी
पीसी सिंह उस वक्त विदेश दौरे पर थे. वहां से लौटते ही नागपुर एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद जनवरी में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. तभी से प्रवर्तन निदेशालय ने उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी थी. अब ईडी की टीम ने पीसी सिंह के घर पर छापा मारा है. साथ ही उसके करीबी सुरेश जैकब के ठिकानों पर भी जांच की जा रही है. बहरहाल ईडी की छापेमारी में क्या सामने आया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur crime, Jabalpur news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Raid
Smartphone को सही तरीके से करें इस्तेमाल, लंबे समय तक नहीं आएगी खराबी, नहीं रहेगा डेटा चोरी का खतरा
'कपिल शर्मा शो' के करोड़पति कलाकार, मुफ्त में हंसाने के लेते लाखों, अर्चना सिर्फ हंसने के लिए लेती इतने रुपये
IPL 2023: इस साल 5 खिलाड़ी कह सकते हैं टूर्नामेंट को अलविदा, 'हैट्रिक मैन' भी लिस्ट में शामिल