जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक फर्जी मुन्नाभाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कुछ दिनों से फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुन्नाभाई फिल्म से प्रेरित था. मामला जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल का बताया जा रहा है. आरोपी का नाम सनी चक्रवर्ती है और वह विजय नगर में रहता है. पुलिस की पूछताछ में सनी ने कई खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहता था. डॉक्टर नहीं बन पाने के बाद आरोपी ने सेंधमारी शुरू कर दी.
ऐसे हुआ खुलासा
जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक 12 वीं पास युवक गले में स्टैथस्कोप डालकर पिछले कई दिनों से मरीजों का इलाज कर रहा था. युवक की संदिग्ध हरकतों को देखकर सुरक्षा गार्डों की उसपर नजर पड़ी. इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने बारीकी से देखा तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा. जब आरोपी सनी मरीज का इलाज कर रहा था, तभी गार्ड ने उसे दबोच लिया. सनी ने पहले तो धौंस दिखाई लेकिन जब उससे डिग्री मांगी गई तो वह घबरा गया. मामला बिगड़ते देख वह भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने युवक को पकड़कर गढ़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
फिल्म मुन्नाभाई से प्रेरित
सनी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई से प्रेरित था. वह डॉक्टर बनना चाहता था. जब उसकी ख्वाइश पूरी नहीं हुई तो उसने सेंधमारी शुरू कर दी. वह पिछले कुछ दिनों से गले में स्टेथॉस्कोप डालकर अस्पताल में आता था. आरोपी पिछले कई दिनों से मरीजों का इलाज कर रहा था. सनी के पास से 9 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी लोगों से इलाज के लिए पैसे भी लेते था. हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Madhya pradesh news