पवन पटेल/जबलपुर. जबलपुर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम के दूसरे दिन कुछ युवकों ने कार्यक्रम स्थल पर एसडीएम ऋषभ जैन के साथ मारपीट कर दी, घटना के दूसरे दिन घायल एसडीएम की तस्वीरें सामने आई, जिसके बाद पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.
दरअसल ग्वारीघाट स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के ग्राउंड में भारत पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें गणतंत्र दिवस की शाम बॉलीवुड के पार्श्व गायक सोनू निगम द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई. सोनू निगम की आवाज सुनने और उन्हें प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए हजारों की संख्या में शहरवासी आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउंड में पहुंचे थे, जहां वीआईपी बैठक व्यवस्था में बिना पास के एंट्री करने के लिए तीन युवक भी पहुंच गए.
पहले नीचे गिराया, फिर पत्थर से किया हमला
कार्यक्रम में व्यवस्था देख रहे एसडीएम ऋषभ जैन ने युवकों को बिना पास के एंट्री देने से मना कर दिया, जिसके बाद युवक आक्रोशित हो गए और उन्होंने एसडीएम को धक्का दे दिया, जिससे एसडीएम नीचे गिर गए. इसी बीच एक युवक ने पत्थर उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया. जिससे एसडीएम ऋषभ जैन घायल हो गए.
मौके से फरार हुए युवक, तलाश जारी- एसआई
ग्वारीघाट थाने के एसआई देवी सिंह तोमर ने बताया किमारपीट करने के बाद आरोपी युवक तत्काल मौके से भाग निकले. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने एसडीएम को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. इस मामले में ग्वारीघाट थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh news