होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Gold-Silver Price in Jabalpur: सोने-चांदी के दाम कह रहे हैं खरीदारी अभी कर लें तो बेहतर! जानें रेट

Gold-Silver Price in Jabalpur: सोने-चांदी के दाम कह रहे हैं खरीदारी अभी कर लें तो बेहतर! जानें रेट

जबलपुर में सोने और चांदी के भाव से जुड़े लैटेस्ट अपडेट्स न्यूज़18 पर जानें.

जबलपुर में सोने और चांदी के भाव से जुड़े लैटेस्ट अपडेट्स न्यूज़18 पर जानें.

Gold-Silver Price Today: शादियों के शुभ मुहूर्त फरवरी और मार्च के महीने में तो लगातार रहने वाले हैं इसलिए सोने व चांदी ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : अभिषेक त्रिपाठी

    जबलपुर. फरवरी महीने की शुरुआत केंद्रीय बजट के साथ हुई और लोगों को उम्मीद थी कि बजट के बाद सोने चांदी के भाव में गिरावट आएगी पर निराशा ही हाथ लगी. अब आलम यह है कि ये कीमतें आसमान छू रही हैं. सोने की कीमतें आज फिर से बढ़ी हैं. साथ ही, चांदी की कीमतों में आज मंगलवार को स्थिरता देखी गई. जबलपुर के अमित ज्वैलर्स ने बताया हालांकि अभी शादी ब्याह का सीजन जारी है इसलिए आगे के लिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. फिर भी ऐसी स्थिरता में लोग खरीदारी कर लें तो उन्हें फायदा हो सकता है.

    जबलपुर में आज (7 फरवरी) सोने की कीमत में 250 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से बढ़ोत्तरी देखने को मिली. 22 कैरेट सोने की कीमते प्रति 10 ग्राम 54,250 रुपये है जबकि 24 कैरेट की कीमत प्रति 10 ग्राम 57,250 है. वहीं, बीते दिन यानी 6 फरवरी को 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम क्रमश: 54,000 और 57,000 रुपये था. चांदी के भाव आज स्थिर देखे गए. चांदी का ताजा भाव आज 75,800 प्रति किलोग्राम रहा.

    शादी ब्याह की खरीदारी का सही समय!

    आपके परिवार में आगे शादी ब्याह है और आप इस समय गहने और ज्वेलरी की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं, तो यह सबसे उपयुक्त समय होगा. इसकी वजह अमित ज्वेलर्स बताते हैं कि डिमांड एंड सप्लाई के कारण कीमतें आगे भी बढ़ सकती हैं इसलिए खरीदारी का यही सही समय होगा.

    Tags: Gold price, Jabalpur news, Silver price

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें