रिपोर्ट – अभिषेक त्रिपाठी
जबलपुर. शादियों में दूल्हा तो पगड़ी पहनता ही है, आम तौर से बाराती या दूल्हे के खास रिश्तेदार भी पगड़ी पहने नज़र आते हैं. अगर आप दूल्हा बनने जा रहे हैं या आपके घर परिवार या रिश्तेदारी में शादी है और आप भी पगड़ी के लिए कोई संपर्क तलाश रहे हैं, तो खबर आपके काम की है. जानिए कि जबलपुर में दूल्हे के लिए सबसे अच्छी और सस्ती पगड़ी, सेहरा और माला आदि कहां मिलेगी.
जबलपुर शहर के तीनपत्ती बस स्टैंड से मात्र 1 किमी की दूरी पर स्थित फुहारा बाजार, जहां आपको सिर्फ पगड़ी या साफा ही नहीं बल्कि दूल्हे के लिए पहनने वाली माला, टीका और शेरवानी के साथ दुपट्टा भी आसानी से मिल जाएगा. ये सारा सामान किफायती रेट में यहां उपलब्ध हो जाएगा. अगर पगड़ी या साफा की बात करें तो आपको पगड़ी हाउस में महज 350 रुपये से पगड़ी मिलना शुरू हो जाएगी और इसके बाद काफी वैरायटी व रेंज है, जो आपकी जेब पर निर्भर करती है.
फुहारा बाजार के पगड़ी हाउस में विभिन्न वैरायटी की पगड़ियों के साथ ही दूल्हे के लिए माला भी मिल जाएगी. आपको यहां लेटेस्ट ट्रेंडिंग माला मात्र 300 रुपये से मिलना शुरू हो जाएगी. यह दुकान दूल्हे के पूरे सिंगार के लिए मुफीद है क्योंकि यहीं आपको खास रस्मों के लिए शेरवानी या सूट पर पहनने वाला दुपट्टा भी मिल जाएगा. यानी सारी शॉपिंग आप एक ही जगह से कर सकते हैं. अब एक नज़र कीमतों पर डालें.
दूल्हे की मौरी (पगड़ी) – 350 रुपये से शुरू
कटार – 140 रुपये से शुरू
बाराती साफा – मात्र 100 रुपये से शुरू
शेरवानी दुपट्टा – मात्र 250 रुपये से शुरू
सामान्य माला – 300 रुपये से शुरू
क्रिस्टल वाली माला – लगभग 750 रुपये से शुरू होकर अच्छी रेंज तक मिल रही है. इसके अलावा इस बाज़ार में और भी फुटकर दुकानें हैं, जहां आप मोल भाव करके अलग अलग ये तमाम चीज़ें खरीद सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, Wedding
कुछ Microsoft यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की है गंभीर चेतावनी, साइबर अटैक का है खतरा, जानें डिटेल
पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया डिजिटल स्मार्ट पैड, कलर्ड डिस्प्ले पैनल से लैस है डिवाइस, क्रिएटिविटी होगी मजेदार
Rakesh Jhunjhunwala को पद्मश्री, किस कंपनी में पैसा लगाकर बने थे बाजार के बिग बुल, कैसा था उनका सफर