होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /इंटरस्टेट सिंडिकेट बनाकर 4 प्रदेशों में हो रही थी बुरहानपुर के देसी कट्टे की तस्करी

इंटरस्टेट सिंडिकेट बनाकर 4 प्रदेशों में हो रही थी बुरहानपुर के देसी कट्टे की तस्करी

फाइल फोटो

फाइल फोटो

बुरहानपुर के जंगलों मे सिकलीकर समाज के लोग ये कट्टे बनाते हैं. उनकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट 4 हज़ार और एजेंट कॉस्ट 5 हज़ार ...अधिक पढ़ें

    बुरहानपुर से अवैध हथियार इंटरस्टेट सिंडिकेट बनाकर चार प्रदेशों में भेजे जा रहे थे. ये हथियार मध्यप्रदेश,तेलंगाना,कर्नाटक और महाराष्ट्र में सप्लाई किए जा रहे थे. एसटीएफ ने दो दिन पहले बुरहानपुर के जिन दो तस्करों को पकड़ा था, उन्होंने इसका खुलासा किया है.

    दो दिन पहले एसटीएफ ने अवैध हथियार तस्करीके बड़े रैकेट का खुलासा किया था. उसमें अब और नये तथ्य सामने आ रहे हैं. एसटीएफ के मुताबिक बुरहानपुर के हथियार मध्यप्रदेश के साथ साथ तेलंगाना , महाराष्ट्र, कर्नाटक में भी सप्लाई किए जा रहे थे. ये पूरा गोरख़धंधा इंटर स्टेट सिंडिकेट बनाकर किया जा रहा था.

    बुरहानपुर के जंगलों मे सिकलीकर समाज के लोग ये कट्टे बनाते हैं. उनकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट 4 हज़ार और एजेंट कॉस्ट 5 हज़ार आती थी. इस तरह आसानी से 8 हज़ार रूपए में एक देसी कट्टा अवैध बाज़ार में पहुंच रहा था.

    खास बात ये है कि अवैध हथियारों की सप्लाई में आदिवासियो को कैरियर ब्वॉय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन उन्हें इसके बदले मामूली 500 या फिर 1000 रूप्ए दिए जाते हैं. एसटीएफ की टीम ने तस्करी के इस मामले ये बात भी बतायी कि मध्यप्रदेश मे अवैध हथियारों के निर्माण में बुरहानपुर सबसे बड़े अड्डे के तौर पर सामने आया है.

    फिलहाल केस की डायरी को इंदौर एसटीएफ ट्रांस्फर कर दिया गया है. वो मामले की आगे जांच करेगी. मंगलवार को एसटीएफ ने बुरहानपुर के दो आरोपियों इकबाल सिंह ओर पातल्या को 28 नग देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. इस बात का भी ख़ुलासा हुआ था कि बंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में बुरहानपुर में बने ऐसे ही अवैध कट्टे का इस्तेमाल किया गया था.

    ये भी पढ़ें - गौरी लंकेश की हत्या में बुरहानपुर के कट्टे का इस्तेमाल!

    रामभक्त पंडित राहुल गांधी...कांग्रेस ने पूछा बीजेपी के पेट में दर्द क्यों?

    Tags: Accused arrested, Illegal Weapons, Jabalpur news, Police investigation

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें