होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /पश्चिम-मध्य रेलवे की 9 जोड़ी ट्रेन रद्द, घर से निकलने से पहले शेड्यूल चैक करें....

पश्चिम-मध्य रेलवे की 9 जोड़ी ट्रेन रद्द, घर से निकलने से पहले शेड्यूल चैक करें....

आईआरसीटीसी ट्रेनों में चार तरह की व्रत की थाली उपलब्‍ध कराएगा.

आईआरसीटीसी ट्रेनों में चार तरह की व्रत की थाली उपलब्‍ध कराएगा.

IRCTC NEWS. रेल प्रशासन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल के छुलहा-अनूपपुर रेलखण्ड को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए ...अधिक पढ़ें

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे ने अपनी कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. बिलासपुर और प्रयागराज छिक्की स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण पश्चिम मध्य रेल जोन से निकलने वाली 9 जोड़ी ट्रेनें इस दौरान निरस्त रहेंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है.

रेल प्रशासन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल के छुलहा-अनूपपुर रेलखण्ड को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कर रहा है. अनूपपुर स्टेशन पर 27 फरवरी से ये काम शुरू हो चुका है जो 8 मार्च तक चलेगा. इस वजह से इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है. इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी.

ये ट्रेनें निरस्त
1) गाड़ी संख्या 12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस

दुर्ग से जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01.03.2022 और 08.03.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी से दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 03.03.2022 और 10.03.2022 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी. यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा और सागर स्टेशनों से गुजरती है.

2) गाड़ी संख्या 22909/22910 बलसाड़-पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस- 

बलसाड़ – पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 03.03.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 06.03.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर और कटनी साउथ स्टेशनों से होकर गुजरती है. लेकिन इन तारीखों में वो निरस्त रहेगी.

ये भी पढ़ें- MP Budget 2022 : बजट में दिखेगी चुनाव की झलक, विकास के साथ सबको खुश करने की तैयारी में सरकार

3) गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस-

उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05.03.2022  को और गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 मार्च 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के कोटा, बारां, गुना, मालखेड़ी, सागर, दमोह और कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है.

4) गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस – दुर्ग से निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 1 मार्च, 4 मार्च और 8 मार्च को रद्द रहेगी. 03.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन से दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 2, 5 और 9 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह और सागर स्टेशनों से होकर गुजरती है.

5) गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस –

दुर्ग से नवतनवा एक्सप्रेस  2 और 4 मार्च और वापसी में गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा से दुर्ग एक्सप्रेस 4 और 6 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के कटनी और सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.

6) गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस – दुर्ग – कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 1, 6 और 8 मार्च और वापसी में गाड़ी संख्या 18204 कानपुर सेंट्रल से दुर्ग एक्सप्रेस 2, 7 और 9 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.

7) गाड़ी सांख्य 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस
–  बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 मार्च और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 09.03.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है.

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम जारी रहने के कारण कुछ गाड़ियां निरस्त और कुछ आंशिक निरस्त रहेंगी. रेल प्रशासन अधोसंरचना का काम तेजी से कर रही है. उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज जंक्शन मण्डल के नैनी-प्रयागराज छिवकी रेलखण्ड पर तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम जारी है. प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और न्यू करछना रेलवे स्टेशन को डीएफसी लाइन के साथ लिंक करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है.

8) गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 और 10 मार्च को और गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 और 13.03.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

9)इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 1 से 14 मार्च तक और वापसी में गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 2 से 15 मार्च तक  कटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी. कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

यात्रियों से अपील
रेलवे ने रेल यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेनों का शेड्यूल चैक कर लें. रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.

Tags: Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Latest railway news, Madhya pradesh latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें