प्रतीकात्मक फोटो.
रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी
जबलपुर: पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड का दोहरीकरण होने के कारण निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा और सरईग्राम स्टेशनों पर आगामी 21 से 27 मार्च तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा.
इस कारण कई ट्रेनों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से पूर्ण और आंशिक रूप से निरस्त करने और कुछ के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. कहीं यात्रा करने का जा रहे हैं या ट्रेनों में रोज सफर करते हैं तो यहां ट्रेनों का शेड्यूल जान लें.
ये ट्रेनें हुईं निरस्त
– ट्रेन नंबर 11651 और 11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से 21 से 27 मार्च 2023 तक एवं सिंगरौली से 22 से 28 मार्च 2023 तक निरस्त की गई है.
– ट्रेन नंबर 22165 और 22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल से 22 मार्च और 25 मार्च को, सिंगरौली से 23 मार्च और 28 मार्च को निरस्त की गई है.
– गाड़ी संख्या 22167 और 22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से 26 मार्च 2023 को और निजामुद्दीन से 27 मार्च 2023 को निरस्त की गई है.
आंशिक निरस्त ट्रेनें
– गाड़ी संख्या 06623 और 06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल 21 से 27 मार्च 2023 तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य आंशिक निरस्त की गई है.
इन ट्रेनों का रूट परिवर्तित
– ट्रेन नंबर 13025 और 13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा, हावड़ा से 20 मार्च 2023 को एवं भोपाल से 22 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
– गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, संतरागाछी से 24 मार्च 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
– गाड़ी संख्या 19413 और 19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से 22 मार्च 2023 को तो वहीं कोलकाता से 25 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
– ट्रेन नंबर 19607 और 19608 कोलकाता-मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से 23 मार्च 2023 को एवं मदार जंक्शन से 20 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Railways, Jabalpur news, Mp news, Trains Canceled
पिता ने की है दो शादियां, जुबली स्टार की दो सौतेली बहनें भी हैं, जानें निरहुआ की फैमिली के बारे में
ढाई करोड़ में बिक रहा है पिद्दी सा घर! न तो आती है बिजली न ही पानी, रास्ता भी है बंजर और बर्बाद
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता