जबलपुर. नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir injection:) केस में मुख्य आरोपी और सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत मौखा और उसके अस्पताल में एडमिनिस्ट्रेटर सोनिया शुक्ला खत्री को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) से सशर्त जमानत दे दी है. दोनों को 1 लाख रुपये के मुचलके पर अदालत ने अंतरिम जमानत दी है.
सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत मौखा पर नकली इंजेक्शन नष्ट करने और अस्पताल के स्टॉक रजिस्टर को जलाने का आरोप है. बीते दिनों ही पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट (Charge Sheet) भी दाखिल की थी. अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटर सोनिया खत्री शुक्ला पर भी कुछ इसी तरीके के आरोप हैं. दोनों लंबे समय से जेल में बंद हैं. दोनों को अब जाकर हाईकोर्ट से राहत मिल पाई है.
171 मरीज़ो को लगे थे 209 नकली इंजेक्शन
बता दें कि मध्यप्रदेस के इस नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन केस का गुजरात से कनेक्शन जुड़ा था. इसमें गुजरात से इंदौर के रास्ते 500 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन जबलपुर के सिटी अस्पताल पहुंचे थे. इनमें से 465 इंजेक्शन्स का इस्तेमाल सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा ने किया, जबकि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए 35 इंजेक्शन अन्य आरोपियों ने नर्मदा में बहा दिये थे. इन 465 इंजेक्शन्स में से 171 मरीजों को 209 नकली इंजेक्शन लगाए गए थे जबकि बाकी बचे इंजेक्शन्स आनन फानन में अलग-अलग तरीके से नष्ट कर दिये थे.
मोखा पति-पत्नी और बेटा आरोपी
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस खेल में कई आरोपी थे, जिसमें मुख्य आरोपी सपन जैन, सरबजीत सिंह मोखा, उसकी पत्नी, बेटा, अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटर और अन्य आरोपी बनाए गए हैं. दोनों ही महिला आरोपियों को हाई कोर्ट से जमानत का लाभ तो मिल गया है लेकिन उन्हें जांच में सहयोग करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Counterfeit Remdesivir, Remdesivir injection, Remdesivir shortage, Use of Remdesivir
करण कुंद्रा संग कोजी दिखीं टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश, कपल की रोमांटिक तस्वीरें देख धड़क उठा फैंस का दिल
Nayanthara Pics: स्पेन की गलियों में पत्नी नयनतारा को बाहों में भरकर प्यार लुटाते दिखे विग्नेश, देखिए फोटोज
अंकिता लोखंडे हैं प्रेग्नेंट? पति विक्की जैन संग एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देख फैंस को हो रहा शक