जबलपुर में ओले गिरने से फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. (न्यूज 18 हिन्दी)
पवन पटेल
जबलपुर. मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. तल्ख मौसम ने किसानों की हालत भी बिगाड़ दी है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. किसान आमतौर पर लोन लेकर खेतीबारी का काम करते हैं. फसल से होने वाली आय से कर्ज चुकाते हैं, लेकिन इस बार मौसम किसानों के मंसूबों पर कहर बनकर टूटा है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था. अब ओलावृष्टि ने रही सही कसर पूरी कर दी. दूसरे जिलों की तरह जबलपुर के किसानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश और ओलावृष्टि आपदा की तरह उनकी कमर तोड़ दी है. दूसरी तरफ, मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
बीते एक सप्ताह से लगातार बदलते मौसम के बीच सोमवार दोपहर को ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई. कई स्थानों पर ओले भी गिरे. रात होते ही एक बार फिर जोरदार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी. रुक-रुक कर हो रही बारिश से फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन सोमवार को हुई ओलावृष्टि और देर रात हुई मूसलाधार बारिश से नुकसान की आशंका बढ़ गई है. गौरतलब है कि गेहूं की फसल पककर कटने की स्थिति में पहुंच गई है. किसान फसल काटने की तैयारी में थे, लेकिन अब फसल के सड़ने की आशंका बन गई है.
आज भी नहीं मिलेगी ओलों और बारिश से राहत, आपके शहर के लिए अलर्ट, 24 तक ऐसा ही रहेगा मौसम का हाल
जबलपुर की मझोली, पाटन, कटंगी और शहपुरा क्षेत्र में किसान बड़े पैमाने पर गेहूं की पैदावार करते हैं. होली से पहले तक चने की फसल भी इस साल काफी बेहतर स्थिति में थी. बारिश के कारण फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं, लेकिन तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी मांगों को लेकर सोमवार से 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर हैं. ऐसे में बारिश से पीड़ित गांवों में राजस्व अमला कब पहुंचेगा और सर्वे का काम कब शुरू होगा यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है.
बहरहाल मौसम विभाग ने आगामी दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि होने पूर्वानुमान जताया है. इससे किसानों को होने वाले नुकसान का आंकड़ा भयावह हो सकता है. दूसरी तरफ माना जा रहा है कि यदि बारिश की बजाय तेज धूप निकल जाए तो फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई कैसे होगी, किसानों के सामने यह सबसे बड़ा सवाल है. हालांकि, मध्य प्रदेश सरकार ने फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.
.
Tags: IMD forecast, Jabalpur news, MP Weather Alert, Weather Alert
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल