होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /शादीशुदा शख्‍स का मेट्रीमोनियल साइट पर हुआ विधवा से संपर्क, प्रेम की आड़ में किया सबकुछ, पैसे भी लिए फिर...

शादीशुदा शख्‍स का मेट्रीमोनियल साइट पर हुआ विधवा से संपर्क, प्रेम की आड़ में किया सबकुछ, पैसे भी लिए फिर...

Jabalpur Crime: जबलपुर में एक शख्स ने शादी का झांसा देकर विधवा महिला को प्रताड़ित किया और उससे लाखों रुपये भी ठग लिए. (Photo-News18)

Jabalpur Crime: जबलपुर में एक शख्स ने शादी का झांसा देकर विधवा महिला को प्रताड़ित किया और उससे लाखों रुपये भी ठग लिए. (Photo-News18)

MP News: जबलपुर की एक विधवा महिला ने मेट्रीमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन किया तो उसकी दोस्ती औरंगाबाद के शादीशुदा युवक से ...अधिक पढ़ें

जबलपुर. जबलपुर की एक विधवा महिला की मेट्रीमोनियल साइट पर औरंगाबाद के शादीशुदा बिजनेसमैन के साथ दोस्ती हुई. उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. इस बीच युवक ने महिला से बिजनेस के नाम पर साढ़े दस लाख रुपये भी ले लिए. लेकिन, अब उसने महिला से शादी करने के मना कर दिया. महिला ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और ठगी की पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुमित गुप्ता ने महिला से मेट्रीमोनियल साइट के जरिये दोस्ती की. दोनों कुछ दिन लगातार बात करते रहे. ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. सुमित ने महिला के प्यार का फायदा उठाना शुरू कर दिया. उसने पीड़िता को जीवन संगिनी बनाने के सपने दिखाए. वह औरंगाबाद से जबलपुर आकर महिला के साथ दुष्कर्म करने लगा. कुछ दिनों तक सबकुछ ठीकठाक चलता रहा और दोनों के संबंध प्रगाढ़ होते रहे.

Satna: दुकानदार पर बम फेंकने वाला था युवक, खुद ही के हाथ में फटा, उड़ गया पूरा पंजा

घाटा बताकर ले लिए लाखों रुपये
बताया जाता है कि कुछ दिनों बाद सुमित ने महिला से कहा कि उसे बिजनेस में घाटा हो रहा है. इस पर महिला ने साढ़े दस लाख रुपये उसे उधार दे दिए. इसके कुछ दिनों बाद युवक का व्यवहार महिला के प्रति बदल गया. जब महिला को शक हुआ तो उसने आरोपी से सात फेरे लेने की बात कही. इस बार आरोपी ने उसे शादी से साफ इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, उसने उससे बात तक करना बंद कर दिया.

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला
इसके बाद पीड़िता समझ गई कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसने पहले इस बात की शिकायत एक महिला संगठन से की. महिला संगठन की पदाधिकारी उसे लेकर विजयनगर थाना पहुंचीं और शिकायत दर्ज करवाई. युवक कुछ दिनों बाद फिर जबलपुर आया. उसके आते ही महिला संगठन सक्रिय हुआ और पुलिस ने एक होटल से युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता दवा का व्यवसाय करती है. उसकी एक बेटी भी है. औरंगाबाद के रहने वाले सुमित गुप्ता ने उससे कहा था कि पत्नी उसे तलाक देने वाली है. इसके बाद वह महिला से शादी कर लेगा. पीड़ता ने आरोपी की बातों पर भरोसा कर लिया. आरोपी के खिलाफ धारा 376, 377, 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Tags: Jabalpur news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें