पवन पटेल
जबलपुर: जबलपुर के नैपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट से 30 वर्षीय विक्रम गुप्ता आधी रात को नीचे गिर गया था, जिसे परिजनों द्वारा तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान विक्रम की मौत हो गई और उसकी मौत के साथ ही यह राज भी दफन हो गया कि उसने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है.
जानकारी के मुताबिक नैपियर टाउन के मुस्कान हाइट में रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी एबी गुप्ता अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहते हैं. 30 वर्षीय बेटा विक्रम कुछ समय से डिप्रेशन में रह रहा था . जिसका इलाज भी चल रहा था. शनिवार की रात अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद विक्रम सोने चला गया, लेकिन रात करीब 2 बजे वह पांचवीं मंजिल स्थित फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया और अपार्टमेंट के नीचे खड़ी कार पर गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस कर रहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार :
कार पर गिरते ही शोर सुनकर अपार्टमेंट के लोग और विक्रम के परिजन नीचे पहुंचे और उसे घायल हालत में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां रविवार की शाम उसकी मौत हो गई . ओमती थाने के एसआई एस के रजक ने बताया कि नैपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट से एक युवक के पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हुई है.
प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया दिया है .पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट के बाद होगा ही स्थिति साफ होगी कि यह आत्महत्या है या हत्या .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh news