Jabalpur: मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए अब भी शीतलहर और कोल्ड डे की आशंका जताई है.
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिपाठी
जबलपुर. आसमान इस समय पूरी तरह से साफ तो हो गया है, लेकिन बादल छंटने से सर्दी का कहर अब गलन के रूप में दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के जबलपुर प्रभारी वीजू जॉन जैकब ने बताया कि आने वाले दिनों में धूप चिलचिलाती रहेगी, लेकिन सुबह और रात के वक्त अभी इसी तरह की कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ेगी. इस समय समूचे उत्तर भारत में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली तो सक्रिय नहीं है. लेकिन बादल छंटने के बाद गलन जरूर बरकरार रहेगी. और यह गलन अभी थोड़े दिनों बनी रहेगी उसके बाद पारा धीरे धीरे ऊपर जाना शुरू होगा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में दोपहर के तीखी धूप होगी और रात एवं सुबह के वक्त पारा अभी इसी तरह कंपाएगा हो सकता है. अगले एक-दो दिन में रात का तापमान गिरता नजर आएगा. लेकिन उसके बाद पारा धीरे धीरे बढ़ेगा और लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी. पिछले 24 घंटे की बात करें तो पचमढ़ी, नौगांव और खजुराहो सबसे ज्यादा ठंडे रहे. बारिश और कोहरा कम हुआ तो खिली धूप निकली जिसके कारण दिन का अधिकतम तापमान बढ़ा है. हालांकि, मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए अब भी शीतलहर और कोल्ड डे की आशंका जताई है.
कोल्ड वेव भोपाल, उमरिया, जबलपुर समेत सात जिलों में कोल्ड वेव चलने और उज्जैन-रतलाम सबसे ज्यादा ठंडे होने की संभावना एवं जबलपुर, बालाघाट, सागर, भोपाल, राजगढ़ और रतलाम जिलों में शीतलहर चलेगी.
राजधानी भोपाल समेत बड़े शहरों का हाल
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार राजधानी भोपाल की सुबह गलन वाली रही. तो वहीं बात अगर ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर की करें तो यहां भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी कम रिकॉर्ड हुआ.
महानगरों के तापमान पर एक नजर
भोपाल- अधिकतम 28 डिग्री, न्यूनतम 10 डिग्री.
इंदौर- अधिकतम 28 डिग्री, न्यूनतम 11 डिग्री.
ग्वालियर- अधिकतम 28 डिग्री, न्यूनतम 12 डिग्री.
जबलपुर- अधिकतम 28 डिग्री, न्यूनतम 7 डिग्री.
.
Tags: Cold wave, Jabalpur news, Mp news, MP weather, MP Weather Alert, MP weather forecast
अल्लू अर्जुन से यश तक, इन 8 एक्टर्स के लिए बजती हैं तालियां, साउथ सुपरस्टार्स की पहली मूवी जानते हैं आप?
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब