MP Politics: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आगामी 11 मार्च को राजधानी भोपाल आने वाले हैं.
जबलपुर. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में अपना दम आजमाने के लिए तैयार हैं. चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी की तरह आम आदमी पार्टी भी मध्यप्रदेश में अपनी ताकत दिखाने जा रही है. आगामी 14 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुंकार भरेंगे.
आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश में होने वाले इस मेगा शो और चुनाव अभियान की शुरुआत की तैयारी के लिए पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक जबलपुर आए. उन्होंने कहा अब बीजेपी और कांग्रेस के षड्यंत्र शुरू होंगे और एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. एमपी में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी और मार्च के अंत से आम आदमी पार्टी के मध्यप्रदेश संगठन की घोषणा की शुरुआत होगी. गांव-गांव जाकर जनता से संपर्क किया जाएगा और आप मॉडल को जनता तक पहुंचाया जाएगा.
आम आदमी पार्टी ने किया बड़ा ऐलान
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद संदीप पाठक ने कहा दिल्ली, पंजाब और गुजरात के नतीजों से बीजेपी बुरी तरह से बौखला गई है. इसी बौखलाहट के कारण पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अब मनीष सिसोदिया को जेल भेजा गया है. लेकिन पार्टी को कानून और अदालत पर पूरा भरोसा है. अदालत में दूध का दूध और पानी का पानी होगा. आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने ऐलान किया मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के सांसद ने भाजपा और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा जनता ने कांग्रेस और बीजेपी को कई मौके दिए, लेकिन दोनों ही दलों ने जनता को धोखा दिया है. अब जनता ईमानदार सरकार और राजनीतिक दल चाहती है. इसलिए अरविंद केजरीवाल को मौका देने जा रही है. संदीप पाठक ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कार्रवाई को भी कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा बिना जमानत के लंबे समय तक ईडी के कानूनों के तहत किसी भी आरोपी को जेल में नहीं रखा जा सकता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP Politics, Election News, Jabalpur news, Madhya pradesh latest news, MP Assembly, MP News Today, MP politics