कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से ठीक हुई जबलपुर (Jabalpur) की सुनीता ने अब दूसरे मरीजों की मदद के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट (Plazma donate) किया है. बता दें कि जबलपुर में 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) चार मरीज मिले थे. इन मरीजों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल थीं. इस परिवार की महिला और उनके पति कोरोना वायरस से ठीक होकर 5 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे.
(Bhopal) के चिरायु अस्पताल में जबलपुर निवासी सुनीता अग्रवाल ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. आभूषण कारोबारी की पत्नी सुनीता 20 मार्च को कोरोना पाॅजिटिव पाई गईं थी और कोरोना को हराकर वे स्वस्थ भी हो गई. जानकारी के मुताबिक भोपाल में कोरोना से जंग लड़ रहे एक पुलिस अधिकारी के परिजन इन दिनों गंभीर हालत में हैं, जिनके उपचार के लिए प्लाज्मा थैरेपी का उपयोग किया जाएगा.
जिला प्रशासन ने अग्रवाल परिवार से संपर्क किया और सुनीता प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हो गईं. मंगलवार दोपहर 3 बजे ही सुनीता अपनी बेटी पलक के साथ भोपाल के लिए रवाना हुई थी. देर रात 11 बजे ही भोपाल के चिरायु अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन का काम भी शुरू हो गया.
कुछ घंटों की प्रक्रिया के बाद उनका प्लाज्मा डोनेशन का काम सफल रहा. इस बीच डॉक्टरों ने उनकी जमकर हौसला अफजाई की और बताया कि वे प्रदेश की पहली महिला प्लाज्मा डोनर बन गई हैं. जानकारी के मुताबिक ये बात भी कही जा रही है कि सुनीता अग्रवाल देश की पहली महिला प्लाज्मा डोनर है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के मद्देनजर सरकार इसके इलाज के वैकल्पिक तरीके तलाश कर रही हैं. इसी क्रम में कोरोना पीड़ित मरीजों के ठीक होने के बाद उनके प्लाज्मा से दूसरों के इलाज को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2020, 12:50 IST