होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Jabalpur News: बादशाहत बरकरार रखने के लिए की थी फायरिंग, संजीवनी नगर केस में चार आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur News: बादशाहत बरकरार रखने के लिए की थी फायरिंग, संजीवनी नगर केस में चार आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur Crime News: जबलपुर पुलिस ने शहर के संजीवनी नगर में 6 फरवरी की देर रात फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार आरोपियों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पवन पटेल

जबलपुर. मध्‍य प्रदेश के जबलपुर के संजीवनी नगर में 6 फरवरी की देर रात फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने पटेल ट्रेडर्स के संचालक चेतराम पटेल के घर पर फायरिंग कर दी थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कार में धंसी हुई गोली और सड़क पर पड़े खाली खोखे के अलावा एक जिंदा कारतूस मिला था.

फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पीड़ित परिवार के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे. जिस समय गोली चलाई गई, उस वक्त बड्डू पटेल अपने घर के बाहर कार के पास ही खड़े थे. बदमाशों ने उस पर ही गोली चलाई थी, लेकिन उनका निशाना चूक गया और गोली कार की नंबर प्लेट पर जाकर लगी.

ऐसे पकड़े गए बदमाश
पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि गोली चलाने वाले बदमाशों में से एक की गाड़ी की नंबर प्लेट पर गुर्जर लिखा था, जिसके बाद क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी कैमरों और बाइक्स की जांच की गई. वहीं, पीड़ित परिवार के सदस्यों से उनके दुश्मनों की जानकारी ली गई. जांच के दौरान जब कड़ियां जुड़ना शुरू हुईं, तो पहला नाम यश तिवारी का सामने आया. पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे तलाश कर हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. इस दौरान उसने मुकेश उर्फ मुक्कू पटेल, बूंद उर्फ अंकित पटेल और लकी पटेल के साथ मिलकर बड्डू पटेल को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का अपराध कबूल कर लिया. इस वारदात को अंजाम देने की मुख्य वजह बड्डू पटेल और यश तिवारी की दुश्मनी है.

मारपीट का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश-एएसपी
एएसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर में यश तिवारी जब जेल से छूटा था, तो बड्डू पटेल उसे जेल के बाहर से जबरन कार में बिठाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ मारपीट की थी. इसी मारपीट का बदला लेने के लिए यश ने अपनी गैंग के तीन सदस्यों के साथ मिलकर बड्डू पटेल को मारने की योजना बनाई थी. उनका मकसद बड्डू पटेल या उसके परिवार के किसी भी सदस्य को जान से मारना था और वे इसी इरादे के साथ 6 फरवरी की रात 11 बजे बड्डू पटेल के घर पर फायरिंग कर भागे थे.

वर्चस्व की लड़ाई में होता है गैंगवार
बड्डू पटेल और मुकेश उर्फ मुक्कू पटेल संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश हैं और उनके बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है. दोनों पक्ष अपनी अपनी गैंग चलाते हैं. मुकेश उर्फ मुक्कू पटेल और उसके साथियों के खिलाफ कई थानों में गंभीर अपराध दर्ज हैं. गढ़ा और संजीवनी नगर क्षेत्र में कई जगहों पर दीवारों में इनकी गैंग के नाम लिखे हैं जिससे ये क्षेत्र में अपनी बादशाहत का प्रदर्शन करते हैं और इसी बादशाहत को बरकरार रखने के लिए इन गैंग्स में अक्सर विवाद होता रहता है.

Tags: Jabalpur crime, Jabalpur news, Jabalpur Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें