देवास में सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने सभी का वीडियो भी बनाया. पुलिस की इस कार्रवाई में सटोरियों का मुख्य संचालक फरार हो गया. पुलिस ने सटोरियों से 18 बाइक व एक कार जब्त की है. वहीं 6 लोगों को गिरफ्तार कर 6 हजार अधिक की राशि और सट्टा बुक जब्त की है.
दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह का राम मंदिर धन संग्रह पर विवादित बयान
राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू किए गए धन संग्रह अभियान को लेकर विवादित बयान दिया है. वह राजगढ़ के ब्यावरा में कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में धरना देने पहुंचे थे. दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने आगे कहा, ''ये आपसे चंदा लेंगे और अभी पंचायत, नगर पालिका चुनाव आ रहे हैं, आप के खिलाफ खर्च करेंगे. सावधान रहना कांग्रेस पार्टी के साथियों, उनके जाल में मत फंसना.''
सीएम शिवराज कुछ देर में पहुंचेंगे जबलपुर
विकास के मामले में आज जबलपुर को एक बार फिर पंख लगने जा रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए जबलपुर पहुंच रहे हैं। 210 करोड़ की लागत से होने जा रहे हैं विकास कार्यों का एक गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे । करीब दोपहर 2रू30 डुमना विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आगमन होगा जिसके बाद वे सीधे नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल पहुंचेंगे और नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
सागर में नाबालिग स्कूली छात्र-छात्रा ने किया सुसाइड
सागर में नाबालिग स्कूली छात्र-छात्रा ने सुसाइड कर लिया. दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले. बताया जा रहा है कि दोनों कल शाम से घर नहीं पहुंचे थे.
पूर्व मंत्री ने पूछा- क्या सरकार अवैध शराब की रोकथाम में नाकामयाब है
भाजपा नेताओ की शराब बंदी पर वकालत जारी. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बाद भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई का ट्वीट- "शराब की एक भी दुकाने न खोले , अथवा जितनी मर्ज़ी उतनी खोल ले "
लेकिन ये सुनिश्चित करे की गाँव गाँव चल रही अवेध शराब की दुकाने बंद हो जाए" भाजपा विधायक के ट्वीट से सरकार पर खड़े हो रहे सवाल - क्या प्रदेश में गाँव गाँव चल रही अवैध शराब की दुकाने ?
क्या प्रदेश सरकार अवैध शराब की रोकथाम में नाकामयाब ?
भोपाल में धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने हटा दिया
दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का आंदोलन के समर्थन में भोपाल में धरने पर बैठे किसानों को शुक्रवार देर रात पुलिस ने हटा दिया. मौके से पुलिस टेंट और माइक भी खोलकर ले गई. अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा मध्य प्रदेश के संयोजक विजय कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में भोपाल के करोंद कृषि उपज मंडी के गेट के सामने संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे शांतिपूर्ण धरने को आधीरात में बलपूर्वक हटाया गया है. यह बेहद शर्मनाक है.
कांग्रेस नेता अरुण यादव, जय वर्धन सिंह पहुंचे नरसिंहपुर
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव, जय वर्धन सिंह व सचिन यादव सहित नरसिहपुर के करेली पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वेष भावना से काम कर रही है और चुन चुनकर हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश के भाजपा नेताओं पर भूमाफ़ियाओं के बड़े संगठन का नेतृत्व करने का आरोप तक जड़ दिया. ग्वालियर में बकाया बिजली बिल वालों के नाम के चौराहो पर होर्डिंग लगाने पर इसे तानाशाही भरा कदम बताते हुए कहा बिल माफ करने की बात सरकार करती है और गरीबों को बड़े-बड़े बिल थमाए जा रहे हैं. बिजली विभाग वाले उपकरण उठा-उठा कर ले जा रहे हैं, ये नई गुंडागर्दी एमपीईबी कर रही है.
तांत्रिक ससुर पर रेप का आरोप
प्यारे मियां यौन शोषण केस- पीड़ित बच्चियों के परिजन डरे
यौन शोषण पीड़िता की बालिका गृह में मौत के मामले में तत्कालीन अधीक्षिका अंतोनिया कुजूर इक्का को शुक्रवार को संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने निलंबित कर दिया. अंतोनिया इससे पहले भी तीन बार सस्पेंड हो चुकी हैं. इस बीच इस मामले की अन्य 4 पीड़ित बच्चियों के परिजन डरे हुए हैं. वे अपनी बच्चियों को घर ले जाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. वे कलेक्टर, एडीएएम और बाल कल्याण समिति के कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने समिति के सदस्यों से पूछा कि यदि केस 20 साल केस चलेगा तो क्या हमारी बच्चियां तब तक शेल्टर होम में ही रहेंगी?