रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी
जबलपुर. छिटपुट बारिश के बाद इस समय मौसम साफ होता तो नजर आ रहा है, लेकिन बादल छंटते ही एक बार फिर से कड़ाके की ठंडक आ गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय समूचे उत्तर भारत में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली तो सक्रिय नहीं है, लेकिन बादल छंटने के बाद गलन बढ़ेगी. इसकी वजह उत्तर भारत के पहाड़ों पर बीते दिनों बर्फबारी का होना भी है.
बहरहाल, उत्तर भारत में बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी है, तो साथ ही उत्तरी हवाएं भी अपनी भूमिका निभा रही हैं. इस वक्त उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं की वजह से समूचे मध्य प्रदेश में रात के तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
मौसम विभाग का यह है पूर्वानुमान
मौसम विशेषज्ञ वीजू जॉन जैकब के मुताबिक, आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही इस समय प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीतलहर भी चल सकती है. बीते दिन यानी गुरुवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम 2 डिग्री तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया गया था.
जैकब ने बताया कि जनवरी के आखिर में लगातार आए दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हुई है. सिर्फ बर्फबारी ही नहीं बल्कि वहां के मैदानी क्षेत्रों में वर्षा भी हुई थी. पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने से हवाओं का रुख उत्तरी हो गया है. यही वजह है कि उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर सर्दी का कहर बढ़ा दिया है. उनके मुताबिक, रात के तापमान में अभी और गिरावट आने की संभावना है. साथ ही आज यानी शुक्रवार 3 फरवरी और कल यानी 4 फरवरी को मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में शीतलहर भी चल सकती है.
राजधानी भोपाल समेत बड़े शहरों का हाल
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी भोपाल की सुबह गलन वाली रही, तो वहीं ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार की रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी कम रिकॉर्ड हुआ.
पौधों पर जम रही ओस
इस समय गलन के साथ साथ ही सुबह के वक्त कई शहरों में फसलों और पौधों पर ओस जमी नजर आई है. इनमें रायसेन और शाजापुर शामिल हैं.
महानगरों के तापमान पर एक नजर
भोपाल: अधिकतम 27 डिग्री, न्यूनतम 9 डिग्री
इंदौर: अधिकतम 27 डिग्री, न्यूनतम 10 डिग्री
ग्वालियर: अधिकतम 26 डिग्री, न्यूनतम 11 डिग्री
जबलपुर: अधिकतम 27 डिग्री न्यूनतम 6 डिग्री
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, MP weather, MP Weather Alert, MP weather forecast