जबलपुर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के स्वर्गद्वारी में भाजपा कार्यकर्ता की रेत में दबी हुई लाश मिली है. मृत बीजेपी कार्यकर्ता का नाम ऋषभ जैन उर्फ सुलभ है. गुरुवार की शाम से ऋषभ लापता थे, सुबह तक उनका इंतजार करने के बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. उनके दोस्तों से पूछताछ के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को रेत से बाहर निकाला. शव के पास रेत के ऊपर ‘द एंड’ लिखा हुआ था. ऋषभ के सिर में सामने और पीछे की तरफ से गहरे चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
ऋषभ जैन उर्फ सुलभ के पास भेड़ाघाट में भाजयुमो नगर महामंत्री पद की जिम्मेदारी थी. इसके साथ ही वह मूर्ती का कारोबार भी करते थे. ऋषभ जैन लगातार समाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल होते रहते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पिछले कुछ समय से उसने अवैध शराब और रेत उत्खनन का अपने स्तर पर विरोध करना भी शुरू कर दिया था. आशंका जताई जा रही है कि अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओं के लिए परेशानी बन रहे ऋषभ को रंजिशन मौत के घाट उतार दिया गया. रेत में जहां ऋषभ का शव दबा हुआ था वहां ‘द एंड’ लिखा हुआ पाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 15, 2019, 17:50 IST